Responsive Ad

सिर्फ 15 मिनट की भूमिका ने इन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया

तमिल एक्टर उदय महेश इन दिनों सुर्खियों में हैं। 'फैमिली मैन 2' में उनके द्वारा निभाए रिटायर्ड भारतीय एजेंट 'चेल्लम सर' की भूमिका इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो रही है। शो में 'चेल्लम सर' का स्क्रीन टाइम 15 मिनट से भी कम है बावजूद इसके युवाओं, मीमर्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स पर वे छाएं हुए हैं। मजाकिया ट्वीट्स और मीम्स ने इस कैरेक्टर को लोगों के बीच मुख्य कलाकारों से भी ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है। लोग उनकी तुलना गूगल से कर रहे हैं जो सबकुछ जानता है।

सिर्फ 15 मिनट की भूमिका ने इन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया

इतना ही नहीं, दर्शकों ने इस कैरेक्टर की स्पिन ऑफ (जैसे नाम शबाना और बॉब बिस्वास) सीरीज की भी मांग की है। अभिनेता उदय महेश का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका किरदार सोशल मीडिया पर इस कदर लोकप्रिय हो जाएगा। खुद उदय इस लोकप्रियता से हैरान है क्योंकि तमिल फिल्मों में 15 साल काम करने के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर वह शेहरत नहीं मिली जो इस छोटे से रोल के कारण उन्हें मिली है।

सिर्फ 15 मिनट की भूमिका ने इन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया

इस पात्र की लोकप्रियता का ही आलम है कि यूपी और महाराष्ट्र पुलिस ने 'चेल्लम सर' को अपने कैम्पेन में शामिल किया है। केन्द्रीय हैल्थ मिनिस्ट्री लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस पात्र के मीम्स का उपयोग कर रही है। उदय ने शो में किसी और रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में उन्हें चेल्लम सर का रोल मिला था। शो के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के कैम्पेन पर ट्वीट किया, 'चेल्लम सर इज ए रॉकस्टार।'

सिर्फ 15 मिनट की भूमिका ने इन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35jjgAQ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments