Responsive Ad

ट्विंकल-अक्षय ने अस्पतालों में पहुंचाए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, फंडरेज कर जुटाए 1 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड स्टार्स बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी एक बार फिर से कोरोना काल में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने महामारी से लड़ने के लिए लोगों का धन्यवाद किया है। दरअसल, हाल ही में कपल ने अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए फंडरेजर शुरू किया था। जिसमें उन्होंने 1 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।

फंडरेज में जुटाए 1 करोड़

ट्विंकल खन्ना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में एक मैसेज भी लिखा है। जिसमें कहा है कि 'धन्यवाद! आप सभी सहायता से हम अपने लक्ष्य तक पहुंच गए हैं। इंडियन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाने के लिए 1 करोड़ रुपए जुटाए हैं।'

यह भी पढ़ें- बच्चों ने Akshay-Twinkle से घर के बेस्ट कुक को लेकर पूछा सवाल, मस्तीभरे अंदाज में कपल ने दिया जवाब

कैप्शन में ट्विंकल खन्ना दी जानकारी

तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखते हुए बताया है कि 'आप सभी का धन्यवाद जो आपने फंड जुटाने में मदद की। जहां जरूरत थी वहं तक हमने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेजने में पूरी तरह से सफल हुए हैं। ट्विंकल ने कहा कि वह अपडेट पोस्ट कर जानकारी देती रहेंगी। इस कैप्शन में उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और @annada_outreach के सपोर्ट को एक बड़ा शाउट आउट भी दिया।'

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार को सास डिंपल समझती थी 'गे', बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी करने के लिए रखी थी ये शर्त

डोनेशन को लेकर एक्ट्रेस ने बताया अपना एक्सपीरियंस

आपको बता दें कुछ समय पहले ट्विंकल खन्ना ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि जो अपने डोनेशन पेज पर जो वह देख रही हैं, उसे देखने के बाद वह काफी हैरान हैं। ट्विंकल ने बताया कि 'उनके पर्सनल डोनेशन से प्रेरणा लेकर सिंगल डोनर्स एक बार में में 5,10,20 लाख डोनेट कर रहे हैं। अगर हमारा प्लेटफॉर्म उन लोगों को प्रेरणा दे रहा है, जो एक बड़ा अमाउंट दे रहे हैं और यह जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है। क्या यह मायने नहीं रखता?'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fCcYCb
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments