Responsive Ad

टार्जन एक्टर Joe Lara का प्लेन क्रैश में निधन, पत्नी समेत 5 अन्यों की भी गई जान

नई दिल्ली। 1990s में टार्जन टीवी सीरीज में टार्जन की मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विलियम जोसेफ लारा का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। बीते शन‍िवार को हुए इस प्लेन क्रैश में 58 साल के Joe की पत्नी ग्वेन लारा समेत पांच दूसरे लोगों की भी जान चली गई। ऐसा कहा जा रहा है कि Joe संग अन्य 6 लोग छोटे जेट में यात्रा कर रहे थे जो क्रैश होकर Nashville के नजदीक स्थ‍ित Tennesse झील में जा गिरा।  मामले में पुलिस की जांच कर रही है। 

रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस Joe समेत अन्य छह लोगों की बॉडी की खोज रही है। बीते रव‍िवार को रदरफोर्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के कैप्टन जॉन इंगल ने बयान दिया कि Smyrna के पास पर्सी प्रीस्ट लेक में तलाशी अभ‍ियान जारी है। उन्होंने बोला झील के इर्द-गिर्द के क्षेत्रों में दुर्घटनाग्रस्त प्लेन के मलबों की छानबीन जारी है। 

यह खबर भी पढ़ें: महाभारत: पांडवों ने अपने मृत पिता के शरीर का मांस मिल बांट कर क्यों खाया था?

प्लेन क्रैश में गई इन लोगों की जान 
इस प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की पहचान शन‍िवार को जारी की गई, जिसमें ब्रांडन हाना, ग्वेन एस लारा, विलियम जे लारा, डेविड एल मार्ट‍िन, जेनिफर जे मार्ट‍िन, जेस्स‍िका वाल्टर्स एवं जोनाथन वॉल्टर्स थे। सभी Tennessee के ब्रेंटवुड से थे।  

जानकारी के मुताबिक टार्जन एक अमेर‍िकन ड्रामा सीरीज थी, जिसका एक सीजन 1996 से 1997 के मध्य ऑन-एयर किया गया था। इस सीरीज में टार्जन के इंसानी सभ्यता की तरफ जाने और शादी करने की कहानी को दिखाया गया था। इस सीरीज की शूट‍िंग साउथ अफ्रीका के सन सिटी रिजॉर्ट में हुई थी।  

यह खबर भी पढ़ें: जंगल में दो बाघों के बीच हुई भयंकर झड़प, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कौन थे Joe Lara?  
बता दें कि Joe Lara का जन्म सैन डिएगो में 2 अक्टूबर, 1962 को हुआ था। उन्होंने मॉडल‍िंग से अपने कर‍ियर की शुरुआत की एवं फिर उन्हें टार्जन में लीड भूमिका निभाने की अवसर प्राप्त हुआ। साल 1996 से 1997 के बीच ऑन एयर हुई टार्जन सीरीज के 22 एप‍िसोड्स में Joe ने अपना एक्ट‍िंग टैलेंट दिखाया। 

Joe का विवाह ग्वेन से हुआ था। दोनों ब्रेंटवुड में अपनी दो बेट‍ियों संग रहते थे उनकी वेबसाइट की माने तो Joe एक्टर होने के सिवा लाइसेन्सड फैल्कनर, पायलट, ओपन-वॉटर डाइवर, सर्फर, बॉक्सर और ट्रेन्ड मार्क्समैन भी थे। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3c4QxDE
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments