ड्रग्स केस: सिद्धार्थ पठानी को कोर्ट के समक्ष पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, देखें तस्वीरें
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सिद्धार्थ पठानी को अदालत के सामने हाजिर करने से पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत केस से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। सिद्धार्थ को गिफ्तार करने के पश्चात एनसीबी टीम उसे मुंबई लाई। सिद्धार्थ सुशांत के करीबी बताए जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: जुड़वा बच्चे पैदा करने हैं तो लड़की की डाइट में शामिल करें ये चीजें, फिर मिलेगी बड़ी खुशखबरी
जानकारी के मुताबिक, सुशांत पिछले वर्ष 14 जून को बांद्रा स्थिति अपने फ्लैट में मरे हुए प्राप्त हुए थे। सुशांत की मौत के पश्चात सामने आया था कि वो ड्रग्स लेने के आदी थे। जिसके बाद एनसीबी ने मामले की जांच प्रारंभ की थी। इस मामले में एनसीबी ने कई गिफ्तारियां की हैं और कई बड़े बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें: नई स्टडी में हुआ खुलासा, ऊंटनी का दूध पिने से दूर होती हैं शुगर की समस्या
सुशांत की मृत्यु के पश्चात सिद्धार्थ का नाम कई बार सामने आया है। सुशांत की मृत्यु के केस में सीबीआई ने भी सिद्धार्थ से पूछताछ की थी। सिद्धार्थ सुशांत संग अप्रैल, 2019 से जून 2020 तक सुशांत के अपार्टमेंट में रह रहे थे। सिद्धार्थ ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने सुशांत की डेड बॉडी को पंखे से नीचे उतारा था। सिद्धार्थ से सीबीआई अनेक बार पूछताछ कर चुकी है।
सिद्धार्थ हैदराबाद के ही रहने वाले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कार्य करने हेतु सिद्धार्थ मुंबई आए थे। यहां उनकी मुलाकात सुशांत से हुई थी। सिद्धार्थ सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर थे। सिद्धार्थ एक तेलुगू फिल्म 'चिरु गोदावलू' में कार्य कर चुके हैं। यह फिल्म साल 2015 में आई थी जिसमें सिद्धार्थ सपोर्टिंग एक्टर थे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/34uEAm8
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments