Responsive Ad

एक डार्क किरदार करना चाहती हैं रश्मि अगडेकर

मुंबई| अभिनेत्री रश्मि अगडेकर, जो 'रासबिहारी', 'इमामेचर', 'देव डीडी 2', और 'अक्वर्ड कन्वर्सेशन विद गर्लफ्रेंड' जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रही हैं, उनका कहना है कि वह आगे एक डार्क किरदार निभाना चाहेंगी। रश्मि ने आईएएनएस को बताया,"मैं स्पेक्ट्रम पर किसी भी और हर किरदार को निभाना चाहूंगी। हालांकि ऐसी कई भूमिकाएं हैं, जिन्हें मैं आखिरकार निभाना चाहती हूं, मेरी तत्काल इच्छा कुछ हद तक डार्क किरदार निभाने की जो मेरे पहले के विपरीत हो।"

यह खबर भी पढ़ें: तमिलनाडु उपनगरीय ट्रेनों में केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स को यात्रा की अनुमति

अभिनेत्री 'अंधाधुन' फिल्म में भी नजर आ चुकी है, वह कहती है कि वह जिस तरह से चरित्रों से संपर्क कर रही है उस वजह से उनमे पिछले कुछ वर्षों में बदलाव आया है। वह कहती है, "अब मैं बहुत अधिक शोध कर रही हूं, मेरे किरदार की क्या आवश्यकता है, उसे दिमाग में बिठा रहीं हूं। मुझे लगता है कि यह बेहतर है जब मैं किसी भी पहलू में खुद को प्रतिबंधित नहीं करती हूं और दी गई स्थिति में अपने शरीर और इंद्रियों पर प्रतिक्रिया करती हूं।"
 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3vMfj2w
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments