मजहब खूबसूरत हैं, लेकिन कभी-कभार इससे एक कदम पीछे हटना भी जरूरी है : नतालिया डायर
मुंबई। फिल्म 'येस गॉड येस' में नजर आ रहीं अभिनेत्री नतालिया डायर का मानना है कि मजहब एक खूबसूरत चीज है, लेकिन कभी-कभार इससे एक कदम पीछे हटना भी जरूरी हो जाता है। नतालिया कहती हैं, "मेरा मानना है कि मजहब खूबसूरत है, लेकिन कभी-कभार इससे एक कदम पीछे हटना भी जरूरी है ताकि आप यह सोच सके कि आपने क्या सीखा है और आपके हिसाब से आप क्या जानते हैं क्योंकि इन जिज्ञासाओं के बिना आप खुद को खोने लगते हैं, जो आप वास्तव में हैं।"
यह खबर भी पढ़ें: इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं मनी प्लांट वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
वह आगे कहती हैं, "इसलिए मेरा मानना है कि अपना दिमाग खुला रखें और लोगों को गलतियां करने दें ताकि इन्हीं गलतियों से उन्हें सीख मिले और इस पर आगे वे अपनी बात रख सके।"
फिल्म 'येस गॉड येस' की कहानी एक टीएनजर के सफर को लेकर है, जो विवाह पूर्व यौन संबंध और यौन जिज्ञासाओं पर कैथोलिक विचारों को सीखने के माध्यम से आगे बढ़ता है, जिन पर आज कल पॉप कल्चर का प्रभाव बढ़ गया है।
--आईएएनएस
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3p9luvB
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments