एस एस राजामौली की 'RRR' के नार्थ इंडिया थियेटर राइट्स को पेन इंडिया लिमिटेड ने खरीदा
नई दिल्ली। एस एस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' इसी साल 13 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है, लेकिन इससे पहले फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस फिल्म के नार्थ इंडिया थियेटर राइट्स को बॉलीवुड स्टूडियो पेन इंडिया लिमिटेड ने खरीद लिया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार बीते दिनों लायका प्रॉडक्शन्स ने इस फिल्म के तमिलनाडु थिअट्रिकल राइट्स को ख़रीदा था और अब रिलीज से पहले, नार्थ इंडिया थियेटर राइट्स को बॉलीवुड स्टूडियो पेन इंडिया लिमिटेड ने खरीद लिया हैं। इंडिया लिमिटेड ने इस फिल्म से जुड़ने पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है। पेन इंडिया लिमिटेड ने ट्वीट कर लिखा-'हम एसएस राजामौली जी, डी.वी. दानय्या जी, एसएस कार्तिकेय जी और पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ पार्टनरशिप करने के लिए हम पर पूरा भरोसा और विश्वास दिखाया है।'
फिल्म 'आरआरआर' इस साल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण,अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। आरआरआर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म के नाम का फुल फॉर्म है राइज यानी उदय, रोर यानी दहाड़ना और रिवोल्ट यानी बगावत।
Thank you S.S.Rajamouli ji and D.V. V. Danayya ji for the placing your trust in Pen Studios. We are both proud and humbled to be partnering with you.#RRRMovie #RRR@ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies @jayantilalgada pic.twitter.com/6KQhOkW5iZ
— PEN INDIA LTD. (@PenMovies) April 1, 2021
यह खबर भी पढ़े: जमाइयों के नाम से मशहूर हैं ये गांव, यहां पर नहीं होती दुल्हन की विदाई
फिल्म 'आरआरआर' की कहानी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों के एक काल्पनिक वर्णन पर आधारित है। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म के अन्य कलाकारों में अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शामिल हैं। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' इसी साल 13 अक्टूबर को दुनिया भर में एक साथ दस भाषाओं में रिलीज होगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Pj6xK1
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments