Nora Fatehi photos : हॉट नोरा फतेही के फैन ने कलाई पर बनवाया एक्ट्रेस के चेहरे का टैटू
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनको उनकी हॉट एंड बोल्ड अदाओं और डांस के चलते पसंद किया जाता है। आइटम सॉन्ग्स में जलवे बिखेर नोरा ने लाखों की संख्या में अपने फैंस बनाए हैं। उनकी फिटनेस के दीवानों की भी कोई कमी नहीं है। हाल ही एक फैन ने नोरा के चेहरे का टैटू अपनी कलाई पर बनवाया है। इस टैटू को दिखाने के लिए फैन को शानदार मौका मिल गया और उसने अपनी चहेती एक्ट्रेस को ये टैटू खुद मिलकर दिखाया।
इस दौरान उन्हें एक फैन मिला जिसने अपने हाथ पर उनके चेहरे का टैटू बनवाया हुआ था। फैन ने खुद नोरा को ये टैटू दिखाया। फोटोग्राफर्स ने एक्ट्रेस को बताया कि ये फैन औरंगाबाद से मुंबई ये टैटू दिखाने ही आया है।
दरअसल, नोरा फतेही को हाल ही मुंबई एयरपोर्ट पर 'बॉस लेडी' लुक मे स्पॉट किया गया।
नोरा ने ब्लैक कोट और रिप्ड डेनिम जिंस कैरी की हुई थी।
ब्लैक चश्मा, ब्लैक मास्क और मैचिंग सैंडल्स में नोरा की ब्यूटी और निखर कर दिखाई दे रही थी।
कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एक्ट्रेस ने मीडिया और आम पब्लिक से दूरी बना रखी थी।
यह भी पढ़ें: नोरा फतेही के मां-बाप को नहीं था पसंद उनका डांस करना
न केवल फिल्मों और सोशल मीडिया पोस्ट में, बल्कि नोरा रियल ग्राउंड पर भी हॉट ड्रेसेस ट्राई करने में नहीं कतराती हैं। इस बार भी ऐसे ही ड्रेसअप की हुईं थीं। गौरतलब है कि हाल ही नोरा डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' पर गेस्ट के रूप में पहुंची। वहां नोरा ने जज माधुरी दीक्षित के साथ जमकर डांस किया। नोरा और माधुरी ने 'मेरा पिया घर आया' और 'एक दो तीन...' गानों पर डांस किया। इसके वीडियोज सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुए थे।
यह भी पढ़ें: Nora Fatehi की इन हॉट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, जमकर हो रही हैं वायरल
बता दें कि नोरा को सबसे ज्यादा लोकप्रियता जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में आइटम नंबर 'दिलबर' से मिली। इस गाने में उनके डांस ने लाखों को उनका दीवाना बना दिया। इसके बाद 'साकी साकी' और 'गर्मी' सॉन्ग ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए। नोरा ने 'स्ट्रीट डांसर 3डी' सहित कई मूवीज में अभिनय भी किया है। चर्चा है कि उन्हे 'केजीएफ 2' में अभिनय करते देखा जाएगा। यहां भी उनके खाते में एक डांस नंबर आने की पूरी संभावना है। 'केजीएफ 2' में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज के अहम रोल हैं।
( All Photos : Patrika Network)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3t3accv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments