Responsive Ad

जेसिका सिम्पसन को अपने वजन के बारे में नहीं है कोई आईडिया

लॉस एंजेलिस। सिंगर जेसिका सिम्पसन ने अपने घर पर रखे वजन मापने वाली मशीन से अब छुटकारा पा लिया है इसलिए उन्हें अंदाजा नहीं है कि उनका वजन अभी कितना है। फीमेलफर्स्ट डॉट को़ डॉट यूके के मुताबिक सिम्पसन ने द टुडे शो पर कहा, "मैंने इसे बाहर फेंक दिया है। 

यह खबर भी पढ़ें: 12 वर्षीय लड़की की सर्जरी कर डॉक्टरों ने पेट से निकाले 5 किलो के दो ट्यूमर, दिया नया जीवन, देखें तस्वीरें

मुझे नहीं पता कि अब मेरा कितना वजन है। मैं बस अच्छा महसूस करना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरी पैंट मुझे अब फिट आए और अब अगर ऐसा नहीं भी होता है तो कोई बात नहीं मेरे पास कई अलग-अलग साइज के पैंट्स हैं।" उन्होंने पहले कहा था कि उन्हें अपनी खामियों को स्वीकारने से कोई परहेज नहीं है।

सिम्पसन ने कहा, "मैं हमेशा से उदार रही हूं। मैं अपनी असुरक्षा और अपनी खामियों के बारे में जानती हूं। मैं चाहती हूं कि लोग खुद को लेकर अच्छा महसूस करें। मैं हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने और लोगों को सशक्त महसूस कराना चाहती हूं।"

--आईएएनएस

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3xu1BmC
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments