बोमन ईरानी की स्क्रीनप्ले वर्कशॉप ने पूरा किया एक साल
मुंबई| अभिनेता बोमन ईरानी की पटकथा लेखन (स्क्रीनप्ले) कार्यशाला स्पाइरल बाउंड ने हाल ही में एक साल पूरा किया है। इस वर्कशॉप ने जिस तरह से नवोदित लेखकों को आगे बढ़ने में मदद की है, उसे लेकर अभिनेता ने खुशी जताई है। अभिनेता का कहना है कि कार्यशाला ने उन्हें ऐसे लोगों से मिलने में मदद की है, जिन्होंने अपनी जिज्ञासा और सोचने के अलग तरीके से आश्चर्यचकित कर दिया है।
वह कहते हैं, "मैं बहुत खुश हूं कि स्पाइरल बाउंड के जरिए सिनेमा सीखने की एक नई भूख पैदा हुई है। साथ ही इस कार्यशाला ने मुझे छात्रों का एक परिवार भी दिया, जो मुझे उनकी जिज्ञासा और उनके सोचने के अलग तरीके से विस्मित करता है।"
यह खबर भी पढ़ें: भारत की इस जगह पर आज भी चल रहा हैं काले जादू का पूरा संयंत्र
अभिनेता ने यह भी कहा कि यह कार्यशाला उनके लिए भी एक यादगार यात्रा रही है। उन्होंने कहा, "इस कार्यशाला की पहली वर्षगांठ का जश्न मनाना बहुत ही शानदार है। सिनेमा के एक छात्र के तौर पर शुरू हुई यह यात्रा अविश्वसनीय रही। भगवान उन्हें आशीर्वाद दें।"
बता दें कि पहली कार्यशाला ऑस्कर विजेता फिल्म 'बर्डमैन' के पटकथा लेखक अलेक्जेंडर दिनलेरिस द्वारा आयोजित की गई थी। वहीं बोमन ईरानी के काम को लेकर बात करें तो वे जल्द ही फिल्म '83' और 'मेडे' में दिखाई देंगे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3mepA3U
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments