Responsive Ad

नई सीरीज में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे राहुल देव

मुंबई| अभिनेता राहुल देव अतुल सत्य कौशिक के प्ले 'बल्लीगंज 1990' पर आधारित सीरीज 'रात बाकी है' में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का सेट राजस्थान में बनाया गया है। 

राहुल ने कहा, "मेरे किरदार का नाम अहलावत है। वह कहानी के आरंभ में नियंत्रित रहता है और फिल्म की प्रगति के साथ ही उसका व्यवहार बदलने लगता है। वह एक पारंपरिक पृष्ठभूमि का है और थोड़ा बहुत न्यू-एज माइंडसेट से भी काम करता है। वह शिक्षित है, लेकिन हरियानवी बोली उसमें रची-बसी है। खासकर जब वह गुस्से में होता है, तब वह इसका इस्तेमाल करता है। इस कैरेक्टर की अपनी एक जर्नी है।"

सीरीज की कहानी एक पात्र वाणी कपूर की हत्या से शुरू होती है और अहलावत मुख्य जांचकर्ता के रूप में मामले को सुलझाने के लिए आगे बढ़ता है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3fFvWIC
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments