कंगना रनौत को नहीं कोरोना का डर, 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'थलाइवी'
नई दिल्ली। देश में इन दिनों कोरोना वायरस अपने पैर फिर पसार रहा है। अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र की तरह फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका असर हो रहा है। वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई फिल्मों की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। इसमें 'चेहरे', 'बंटी और बबली 2' और 'हाथी मेरे साथी' प्रमुख हैं। इसके बाद भी एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट को टालने को तैयार नहीं हैं।
फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर हिंदी, तमिल, तेलुगू में तय शेड्यूल के अनुसार ही फिल्म रिलीज करना चाहते हैं। इस फिल्म का पहला गाना भी तय शेड्यूल के अनुसार 2 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा।
पिछले दिनों फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे उनके फैंस ने बहुत पसंद किया था। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का रोल जितनी जीवंतता और दमदारी से कंगना ने किया है, उसके लिए फैंस के साथ बॉलीवुड के कुछ लोगों ने भी उनकी तारीफ की थी। उनके फैंस ने यह भी कह दिया था कि, कंगना का अगला नेशनल अवॉर्ड भी पक्का लग रहा है।
बता दें कि 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। उन्हें 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3sIlVhd
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments