Responsive Ad

रितेश देशमुख ने प्रीति ज़िंटा को किया हग और किस, फिर गुस्से में पत्नी जेनेलिया ने किया पति का बुरा हाल.. देखें VIDEO

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें रितेश एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा को हग और किस करते नज़र आ रहे हैं, जिसे देख जेनेलिया का मूड बिगड़ जाता है और फिर वो उनकी ख़बर लेती हैं। 

यह वीडियो जेनेलिया ने ख़ुद ट्विटर पर शेयर भी किया है। मगर, ट्विस्ट यह है कि यह एक मज़ाकिया वीडियो है, जिसे रितेश और जेनेलिया ने ख़ुद तैयार किया है। इस वीडियो में रितेश और प्रीति की पुरानी क्लिप का इस्तेमाल किया गया है, जो किसी इवेंट के रेड कार्पेट की है। रितेश, प्रीति से मिलते हैं और उन्हें हग करने के साथ हाथों पर किस करते हैं। पास खड़ी जेनेलिया यह सब देख रही हैं और उनके चेहरे से लग रहा है, जैसे वो रितेश-प्रीति को देखकर बोर हो रही हैं।


जेनेलिया ने वीडियो में एक ताज़ा क्लिप जोड़ दी है, जिसमें वो रितेश को पीटने का उपक्रम करती हैं और रितेश बचने का। बैकग्राउंड में राम लखन का लोकप्रिय गाना क्या किया क्या किया बजता है। इस वीडियो के साथ जेनेलिया ने लिखा- वायरल वीडियो के प्यार, रितेश औ सबसे प्यार टिंग टिंग प्रीति के लिए। 

यह खबर भी पढ़े: इस गांव की आधी आबादी हैं बौनी, इस रहस्य के जवाब को आज तक नहीं ढूंढ पाए वैज्ञानिक

रितेश और जेनेलिया का यह मज़ाकिया वीडियो ख़ूब पसंद किया जा रहा है। अभिषेक बच्चन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, रितेश और जेनेलिया अक्सर ऐसे वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से अपलोड करते हैं। 

बता दें, जेनेलिया ने रितेश के साथ फ़िल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दोनों की साथ में आख़िरी फ़िल्म तेरे नाल लव हो गया है, जो 2012 में आयी थी। इसके बाद रितेश और जेनेलिया ने शादी कर ली। दोनों के दो बेटे रियान और राहिल हैं।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3cNmqjv
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments