Responsive Ad

मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता कोंवर को किया लिपलॉक किस, देखें VIDEO

नई दिल्ली। मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन अक्सर अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते है। अब मिलिंद एक फोटो की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें वह पत्नी अंकिता कोंवर के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में मिलिंद सोमन पत्नी अंकिता को किस करते नजर आ रहे हैं। 

मिलिंद ने इस फोटो को शेयर किया है, वहीं अंकिता ने इसका वीड‍ियो शेयर किया है। मिलिंद सोमन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'वीगन फैशन- पार्ट 2'... अंकिता ने वीड‍ियो साझा करते हुए लिखा- 'नया कैंपेन!!!' उन्होंने वीड‍ियो के साथ ही यह भी बताया है कि उनका यह वीगन फैशन फोटोशूट PETA इंड‍िया के लिए है।  

यह खबर भी पढ़े: क्या सच में किसी के याद करने से ही आती है हिचकी? जानिए

दोनों की इस रोमांटिक फोटो पर इनके फैन कमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर उनकी फोटो को रोमांटिक बता रहे हैं तो कई मजाकिया अंदाज में भी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने अंकिता और मिलिंद सोमन की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'ये आप दोनों की अब तक की सबसे बेहतरीन फोटो है।' वहीं एक ने अंकिता और मिलिंद को बेस्ट कपल बताया है। 

इससे पहले मिलिंद सोमने अपनी बर्थडे पर शेयर की न्यूड फोटो को लेकर सुर्खियों में थे। इस फोटो में एक्टर गोवा बीच पर न्यूड होकर दौड़ते नजर आए थे। मिलिंद सोमन की इस फोटो पर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद गोवा में मिलिंद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और आईटी टेक्नोलॉजी के अन्य सेक्शंस के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/38Vn90Q
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments