Tamannaah Bhatia Photos: तमन्ना भाटिया के HD और HQ फोटोज
मुंबई। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हिन्दी और साउथ फिल्मों में देखी जाती हैं। इसलिए एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग पूरे देशभर में हैं। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट और लुक्स शेयर करती हैं। तमन्ना के फोटोज ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक्स में उनके सोशल प्रोफाइल पर देखे जा सकते हैं। वह फिल्मों में और आम जिंदगी में साड़िया पहनना बहुत पंसद करती हैं। इसके अलावा सलवार सूट, गाउन, शॉर्ट ड्रेस, ट्रेडिशनल वियर उन्हें बेहद पसंद हैं।
तमन्ना भाटिया के फैंस उनके हर लुक्स पर कमेंट और लाइक कर एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थकते हैं। तमन्ना के फैंस उनकी चार्मिंग स्माइल और जॉयफुल फेस के दीवाने हैं।
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का हॉट साड़ी लुक
तमन्ना भाटिया साड़ी में बेहद हॉट नजर आती हैं। इस ब्राइट साड़ी में तमन्ना खूबसूरती की मूर्ति जैसी नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का ट्रेडिशनल लुक
तमन्ना भाटिया ने इस फोटोशूट में अपने ट्रेडिशनल लुक को फ्लॉन्ट किया है। फुल मेकअप और इस ड्रेस ने एक्ट्रेस के लुक को चार चांद लगा दिए हैं। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग जीतने वाली Tamannaah Bhatia क्लिनिक के बाहर आईं नजर, दिखा 'बेबी डॉल लुक'
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का दिल लूटने वाले अंदाज
पिंक कलर की इस ड्रेस में तमन्ना भाटिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस दिल लूटने वाले अंदाज में पोज भी दिए हैं। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का खास अंदाज
तमन्ना भाटिया ने ये फोटोज पूरी तरह मेकअप और आभूषण पहन करवाया है। इन फोटोज में वह मांग टीका, चूड़ियां, इयररिंग और रिंग पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का दिलकश अंदाज
तमन्ना भाटिया ने इस फोटोशूट में चैक ड्रेस पहनी है। खुले बालों और चार्मिंग स्माइल के साथ एक्ट्रेस ब्यूटीफूल लग रही हैं। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का सलवार सूट लुक
तमन्ना भाटिया इस फोटोशूट में सादगी से और ताजगी से भरी लग रही हैं। एक्ट्रेस को साड़ियों को अलावा सलवार सूट पहनने का शौक है। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का स्लीवलैस गाउन लुक
तमन्ना भाटिया का ये हॉट गाउन लुक एक फिल्म के संगीत लॉन्च का है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस की खूबसूरती जलवे बिखरेती नजर आ रही है। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
यह भी पढ़ें : कोरोना के कारण खूब ली दवाईयां, Tamannaah Bhatia का शरीर हो गया था भारी, लगता था मरने का डर
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का स्मोकी हॉट लुक
तमन्ना भाटिया का ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए किया गया था। एक्ट्रेस ने चुनिंदा फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का फेस्टिव लुक
तमन्ना भाटिया का ये फोटोशूट फेस्टिव मूड का है। इसमें उन्होंने फुलकारी क्रॉफ्ट का मॉडर्न वियर पहना हुआ है। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का गाउन लुक
तमन्ना भाटिया इस गाउन लुक में गार्जियस लग रही हैं। एक्ट्रेस ने दिलकश अंदाज में पोज भी दिए हैं। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का गार्जियस लुक
तमन्ना भाटिया जो भी ड्रेस पहनती हैं, ड्रेस भी खिलखिलाने लगती हैं। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस खिलते हुए फूल जैसी नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का बिंदास लुक
तमन्ना भाटिया जो भी ड्रेस पहनती हैं, ड्रेस भी खिलखिलाने लगती हैं। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस खिलते हुए फूल जैसी नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का वैडिंग फंक्शन लुक
तमन्ना भाटिया के ये फोटोज उनके एक शादी में शामिल होने के दौरान के हैं। ये ड्रेस एक्ट्रेस ने संगीत में वियर की थी। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) का अतरंगी प्रिंट लुक
इस ड्रेस में तमन्ना ने अपनी अतरंगी साइड को फ्लॉन्ट किया है। खुद एक्ट्रेस ने इन फोटोज को काफी पंसद किया और फैंस से ये बात शेयर भी की। (Photo Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31uMZVt
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments