Responsive Ad

Sara Ali Khan: सारा अली खान के HD और HQ फोटोज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' के साथ अपना डेब्यू किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई तो नहीं की लेकिन सारा को उनकी पहचान मिल गई थी। उनकी खूबसूरती और मासूमियत के लोग दीवाने हो गए। इस फिल्म के बाद वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। फिल्मों के अलावा सारा सोशल मीडिया के जरिए भी खूब सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह फैंस के साथ अपनी बोल्ड व ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन पर उन्हें ढेरों लाइक्स मिलते हैं।

सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों के कारण भी काफी चर्चा में हैं। वह जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ के हीरो धनुष लीड रोल में हैं। इसके अलावा भी वह कई और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।

सारा (Sara Ali Khan) ने बैकलेस में ढाया कहर

sara_ali_khan_5.jpg

सारा अली खान की ये तस्वीर हाल ही की है। लहंगे में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। लेकिन उनके बैकलेस ब्लाउज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का ब्लैक आउटफिट में कहर

sara_ali_khan_6.jpg

सारा अली खान अपनी ग्लैमरस रूप के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस तस्वीर में वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं और बेहद हॉट लग रही हैं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

ये भी पढ़ें: Katrina Kaif Photos: कटरीना कैफ के HD और HQ फोटोज

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का वेकेशन मूड

sara_ali_khan_11.jpg

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ का मालदीव जाना एक ट्रेंड सा बन गया है। ऐसे में कुछ वक्त पहले सारा अली खान भी मालदीव में वेकेशन एंजॉय करके आई हैं। उन्होंने अपनी हॉट फोटो से इंटरनेट से आग लगा दी थी। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

बिकिनी में सारा (Sara Ali Khan) का हॉट अंदाज

sara_ali_khan_2_1.jpg

सारा अली खान की ये तस्वीर भी उनके मालदीव वेकेशन की है। इस वेकेशन पर वह अपनी फैमिली के साथ गई थीं। ऑरेंज बिकिनी में वह काफी हॉट लग रही हैं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा (Sara Ali Khan) का ट्रेडिशनल लुक

sara_ali_khan_7_1.jpg

सारा अली खान हर आउटफिट में कहर ढाती हैं। इस तस्वीर में इंडियन आउटफिट में नजर आ रही हैं। लहंगे में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा (Sara Ali Khan) का कूल अंदाज

sara_ali_khan_19.jpg

सारा अली खान वेकेशन के लिए अक्सर बीच का रुख करती हैं। उनकी ये तस्वीर भी समुद्र किनारे की है। प्रिंटिड बिकिनी के साथ उन्होंने व्हाइट कलर का शग्र कैरी किया हुआ है। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के HD और HQ फोटोज

सारा (Sara Ali Khan) का हॉट फोटोशूट

sara_ali_khan_9.jpg

व्हाइट और सिल्वर कलर के इस ट्रेडिशनल आउटफिट में सारा अली खान का लुक स्टनिंग लग रहा है। वह कैमरे के सामने जबरदस्त अंदाज में पोज़ देती नजर आ रही हैं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा (Sara Ali Khan) का ग्लैमरस अंदाज

sara_ali_khan_21.jpg

सारा अली खान का इस तस्वीर में जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है। ब्लैक बिकिनी टॉप के साथ सारा ने ब्लैक कलर के सनग्लासेस लगा रखे हैं, जो उन पर खूब जच रहे हैं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

मालदीव में चिल करतीं सारा (Sara Ali Khan)

sara_ali_khan_13.jpg

सारा अली खान फिल्मों से ब्रेक लेकर अक्सर वेकेशन पर जाती रहती हैं। उनकी ये तस्वीर भी मालदीव वेकेशन की है। स्विमिंग पूल में वह चिल करती नजर आ रही हैं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का स्टनिंग लुक

sara_ali_khan_8.jpg

सारा अली खान की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। ऐसे में जब वह ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करती हैं तो उनसे नजर हटाना मुश्किल हो जाता है। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का शानदार लुक

sara_ali_khan_10.jpg

मल्टी कलर की स्लिट ड्रेस में सारा का लुक शानदार लग रहा है। मालदीव वेकेशन की उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

बिकिनी में फैंस को किया घायल

sara_ali_khan_12.jpg

सारा अली खान इस तस्वीर में ब्लू बिकिनी में नजर आ रही हैं। रेड कलर के सनग्लासेस लगाए हुए उनका स्वैग देखने लायक है। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

चेहरे से नजर हटाना मुश्किल

sara_ali_khan_3_1.jpg

सारा अली खान हूबहू अपनी मां अमृता सिंह पर गई हैं। उनके चेहरे के फीचर बिल्कुल उन्हीं के जैसे हैं। ऐसे में सारा की खूबसूरती के सभी कायल हैं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा (Sara Ali Khan) ने फ्लॉन्ट की अपनी फिट बॉडी

Sara Ali Khan

फिल्मों में कदम रखने से पहले सारा अली खान का वजन काफी बढ़ा हुआ था। लेकिन रोजाना मेहनत कर सारा ने खुद को एकदम फिट किया। इस तस्वीर में भी वह अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का गुलाबी लुक

sara_ali_khan_16.jpg

सारा अली खान का ये फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था। बेबी पिंक कलर के सूट में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया गया था। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा (Sara Ali Khan) का रेत पर ग्लैमरस पोज़

sara_ali_khan.jpg

सारा अली खान की ये तस्वीर भी उनके वेकेशन की है। मल्टी कलर की ड्रेस पहने सारा रेत पर बैठकर पोज़ देती नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा (Sara Ali Khan) का स्विमिंग पूल में कूल अंदाज

sara_ali_khan_20.jpg

सारा अली खान इस तस्वीर में पिंक कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। स्विमिंग पूल में वह चिल करती दिखाई दे रही हैं। उनकी इस तस्वीर पर ढेरों लाइक्स आए थे। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का शानदार लुक

sara_ali_khan_15.jpg

व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम में सारा अली खान का लुक शानदार लग रहा है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने लाइट मेकअप रखा है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह कैमरे के सामने जबरदस्त अंदाज में पोज़ देती नजर आ रही हैं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

सारा (Sara Ali Khan) की बिंदी ने लूटा दिल

sara_ali_khan_17.jpg

ट्रेडिशनल आउटफिट में सारा अली खान काफी सुंदर लगती हैं। इस तस्वीर में भी वह येलो कलर के सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, उनके माथे की बिंदी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]

स्विमिंग पूल में एंजॉय किया लंच

sara_ali_khannn.jpg

सारा अली खान इन तस्वीर में काफी चिल मूड में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने लाइट ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। [Photo Credit: Sara Ali Khan Fanpage]



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3unk8Pp
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments