Responsive Ad

Kangana Ranaut photos: कंगना रनौत के HD और HQ फोटोज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपकमिंग फिल्म थलाइवी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। जिसके बाद से कंगना की जमकर तारीफ हो रही है। एक बार से फिर से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस बार कंगना कई बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। जिसमें से एक फिल्म तेजस भी है। इस फिल्म में कंगना एक महिला एयरफोर्स की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्मों के साथ-साथ कंगना अपने ट्विट्स की वजह से भी खूब चर्चा में रहती हैं। बी-टाउन में कंगना एक ऐसी एक्ट्रेस जो बिना डरे अपनी बातों को रखती हैं, और खुलकर बोलती हैं।

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत अपनी नेचुरल ब्यूटी को लेकर भी अपने फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक की आउटफिट में कंगना सबका दिल चुरा लेती हैं।कंगना का बोल्ड अंदाज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है। उनका स्टाइल उनके कपड़े उनका अंदाज हर एक चीज़ उनकी कमाल की लगती है। आज हम आपको कंगना की कुछ ऐसी ही खूबसूरत और अनदेखी तस्वीर दिखाएंगे। जिन्हें शायद आप भी पहले ना देख पाएं हो।

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ब्लैक एंड वाइट अंदाज

चमकीले साइड कट गाउन पहने कंगना इस तस्वीर में बेहद ही बोल्ड एंड ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Kangana Ranaut )

 Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) रेड एंड वाइट पोल्का डॉट्स ड्रेस

रेड एंड वाइट पोल्का डॉट्स ड्रेस पहने कंगना रनौत बेहद ही प्यारी लग रही है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने बन बनाया है। साथ ही मिनिमल मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक लगाई है। जो काफी लुक को बेहद ही खूबसूरत बना रही है। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

 

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ग्रे एंड स्लिवर आउटफिट

कंगना रनौत ने इस तस्वीर में ग्रे एंड स्लिवर रंग का आउटफिट पहना है। इस ड्रेस में साइड कट कंगना को ग्लैमरस लुक दे रहा है। साथ ही ड्रेस के मैचिंग की सैंडिल भी कंगना ने पहनी है। जिसमें वह काफी बोल्ड लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश क्वीन को महान बताते हुए कंगना रनौत ने किया ट्वीट, ट्रोलर्स ने कहा- 'अंग्रेजों से इतना प्यार क्यों?'

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) येलो जंप सूट

लाइट येलो जंप सूट पहने कंगना यह अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है। इस लुक के साथ कंगना ने अपने नेचुरल कर्ली हेयर्स को फ्री छोड़ा है। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ब्लैक एंड पीच शर्ग

ब्लैक नेट वन पीस के साथ कंगना ने पीच रंग का फलेयर शर्ग भी कैरी किया है। उनकी ड्रेस पर डार्क स्लिवर रंग से डिजाइन भी हुआ है। जो काफी शानदार लग रहा है। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ब्लू गाउन

कंगना रनौत ब्लू गाउन पहने जमीन पर लेटे पोज देते हुए दिलकश पोज देते हुए बेहद ही प्यारी लग रही है। गाउन देखने में काफी ग्लैमरस लग रहा है। साथ ही बैकग्राउंड काफी आकर्षित लग रहा है। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) का स्टाइलिश अवतार

ब्लैक लॉन्ग टॉप और वाइट लॉन्ग स्कर्ट का कंगना का यह आउटफिट काफी अलग रहा है। साथ ही उनके लॉन्ग पैंसिल हील्स इस लुक को और भी खूबसूरत बना रहे है। ( Photo Credit:Instagram/ Kangana Ranaut )

यह भी पढ़ें- जया बच्चन के तीखे बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर पूछा 'श्वेता बच्चन के साथ ऐसा होता तब भी यही कहती आप? '

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) का गन पोज

मरून रंग की लेदर जैकेट और कलरफुल पैंट में कंगना रनौत जबरदस्त लग रही हैं। वहीं कंगना का गन पोज का आइडिया और भी शानदार लग रहा है। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) रेड लॉन्ग फ्रॉक

रेड लॉन्ग फ्रॉक पहने कंगना कैमरे को देखते हुए पोज दे रही हैं। इस आउटफिट के लिए कंगना ने ओपन हेयर्स रखे हैं और एक साइड से बालों को आगे की ओर रख कर लुक को स्टाइलिश बनाया है। साथ ही ड्रेस के मैचिंग के साथ की हील्स भी वियर की है। ( Photo Credit: Instagram/Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) खूबसूरत आउटफिट

पीच कलर की स्टाइलिश आउटफिट पहने कंगना ग्लैमरस अंदाज में नज़र आ रही है। साथ ही लुक के साथ कंगना ने हाई बन बनाया है और रिंग शेप के इयररिंग्स वियर किए हैं। कंगना ने इस आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप किया है। (Photo Credit :Instagram/Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ब्लू आउटफिट

ऑफ शूल्डर ब्लू गाउन में कंगना काफी स्टाइलिश नज़र आ रही हैं। इस गाउन के साथ कंगना ने कर्ली हेयरस्टाइल रखा है। साथ ही पोज देते हुए काफी सुंदर लग रही है। ( Photo Credit: Instagram/Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) फ्लोरल आउटफिट

साइड कट फ्लोरल आउटफिट में कंगना काफी बोल्ड अंदाज में फोटोशूट करती हुई दिखाई दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) वाइट आउटफिट

वाइट गाउन पहने कंगना रनौत बोल्ड एंड ग्लैमरस लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) सेक्सी लुक

ब्लैक एंड वाइट ब्लेजर पहने कंगना का यह लुक काफी बोल्ड एंड सेक्सी लग रहा है। इस लुक के लिए कंगना ने आंखों के डार्क काजल और लाइट मेकअप किया है। साथ ही सिंपल हेयरस्टाइल किया है। ( Photo Credit: Instagram/Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ग्लैमरस अंदाज

स्लिवर शाइन जंप सूट में कंगना काफी खूबसूरत लग रही है। इस आउटफिट में कंगना का नेक सबसे ज्यादा खास लग रहा है। साथ ही पोज देते हुए कंगना काफी कॉन्फिडेंट नज़र आ रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) बोल्ड लुक

कंगना का यह लुक देख आपकी निगाहें उनसे हट नहीं पाएंगी। ब्लेजर के साथ कंगना ने ट्यूब ब्रा टॉप पहना है। जो सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा है। साथ ही ब्लैक गॉगल लगाए कंगना जबरदस्त लग रही हैं। ( Photo Credit: Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) जिम लुक

इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस में ही कंगना अपनी खूबसूरती का जादू नहीं चलाती हैं। बल्कि जिम आउटफिट में भी उनकी अदाओं का जादू चलता है। इस तस्वीर में जिम आउटफिट में पोज देती हुईं कंगना काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ग्लैमरस

ऑफ वाइट शोल्डर के साथ मरून फ्लोरल स्कर्ट में कंगना सुंदर लग रही हैं। साथ ही उनका हेयरस्टाइल भी बेहद खूबसूरत लग रहा है। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मॉडलिंग फोटो

मॉडलिंग करती हुई कंगना इस पीच गाउन में बेदह ही प्यारी और ग्लैमरस लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )

Kangana Ranautक

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) फिटनेस

इस तस्वीर में कंगना रनौत अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करती हुईं दिखाई दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Kangana Ranaut )



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fqnXyN
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments