Dance Deewane 3: माधुरी दीक्षित ने वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन संग किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO
नई दिल्ली। टीवी के रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट से माधुरी दीक्षित ने एक साथ तीन वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किए है। इस वीडियो में माधुरी, दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन के मशहूर गानों पर परफॉर्म करते हुए दिख रही हैं। हाल ही में ये सभी अदाकार बतौर गेस्ट इस शो का हिस्सा बनीं।
इस शो इन तीनों अदाकारा ने जमकर मस्ती की। गौरतलब है कि डांस दीवाने 3 का आने वाला एपिसोड होली स्पेशल होगा। इस होली स्पेशल शो में वहीदा रहमान ,आशा पारेख और हेलन अपने-अपने लाइफ से जुड़ी कुछ अनकही बातों को शेयर करेंगी।
माधुरी दीक्षित ने पहला वीडियो आशा पारेख के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में वह आशा पारेख के संग फिल्म 'आन मिलो सजना' का पॉपुलर गाना 'अच्छा तो हम चलते हैं' पर परफॉर्म कर रही हैं।
यह खबर भी पढ़े: .. तो इसलिए छींक आने पर लोग कहते हैं 'सॉरी' और 'गॉड ब्लेस यू'
दूसरी वीडियो में माधुरी दीक्षित में जो वहीदा रहमान संग वीडियो शेयर किया है उसमें वह वहीदा रहमान के संग उनकी फिल्म 'तीसरी कसम' का गाना 'पान खाए सैंया हमार' गाने पर परफॉर्म करते हुए दिख रही हैं।
तीसरी वीडियो में माधुरी दीक्षित हेलन के साथ दिख रही हैं। इस वीडियो में दोनों मुंगडा गाने परफॉर्म कर रही हैं। मुंगडा गाना फिल्म इंकार का फेमस गाना है।
इन तीनों वीडियो की सबसे खास बात ये हैं कि ये चारों ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही इसपर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। वहीं सभी गानों के बोल पर इनका एक्सप्रेशन इतना लाजवाब है कि आप बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर हो जाएंगे। माधुरी द्वारा शेयर किया गया ये सभी वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3sgxCvD
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments