बचपन में नास्तिक थी कंगना रनौत, इस वजह से जागी हिन्दू धर्म में आस्था
मुंबई। अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिये खुलासा किया कि वह अब हिन्दू धर्म में विश्वास रखती हैं ,लेकिन बचपन में वह नास्तिक थी। दरअसल कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट को रीट्वीट किया है।
Nicely explained,growing up I was an atheist, was studying science, kundalini was one of the reasons why I was intrigued by Hinduism,Hinduism offers practical for all its theories that gave me courage to do experiments with various science of 4 Yogas I used Vivekananda’s methods https://t.co/9JZEPWrTHs
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 20, 2021
कंगना द्वारा रीट्वीट किये गए इस ट्वीट में कुंडलिनी योग के बारे में बताया गया है और उसमें कहा गया है कि यह एक ऐसी विद्या है जिसके बारे में नास्तिक लोग भी काफी उत्सुक रहते हैं। कंगना ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-'बहुत अच्छी तरह से व्याख्या की गई है। जब मैं बड़ी हो रही थी तब नास्तिक थी और विज्ञान पढ़ रही थी। कुंडलिनी एक ऐसा कारण था जिसकी वजह से मैं हिंदू धर्म की तरफ आकर्षित हुई। हिंदू धर्म अपनी सभी थिअरीज का प्रैक्टिल करने का मौका देता है जिसने मुझे विभिन्न विद्याओं पर प्रयोग करने की हिम्मद दी। योग के लिए मैंने विवेकानंद का तरीका इस्तेमाल किया।'
यह खबर भी पढ़ें: महिलाओं को क्यों नही आती है दाढ़ी-मूछें, जानिए वजह
कंगना के इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से है. जो हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। कंगना रनौत इन दिनों सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म के अलावा कंगना निर्देशक ए.एल विजय की फिल्म 'थलाइवी' और रजनीश घई की फिल्म 'धाकड़' में नजर आयेंगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3tDtzcX
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments