Responsive Ad

शबाना आजमी ने शेयर की मिथुन दा के साथ थ्रोबैक फोटो, पहचानना हुआ मुश्किल

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इसी बीच अभिनेत्री शबाना आजमी ने मिथुन संग एक पुरानी फोटो शेयर की है। ये थ्रोबैक फोटो 1983 के एक मैग्जीन कवर की बताई जा रही है जिसमें मिथुन और शबाना को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। 

इस फोटो को शेयर करते हुए शबाना ने लिखा है- अब क्या सिर ठीक जगह पर है शिल्पा? शबाना ने इस पोस्ट का कैप्शन इस अंदाज में इसलिए दिया है क्योंकि इससे पहले भी एक्ट्रेस ने यही फोटो शेयर की थी, लेकिन उस समय फोटो में उनका सिर कट रहा था, ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने सवाल उठा दिए।  

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया के इस रेस्टोरेंट में लोग करते हैं कीड़े-मकौड़ों का सेवन, कॉकरोच और केंचुए को जिन्दा ही चबा...

इस तस्वीर पर शिल्पा ने जमकर तारीफ की। उन्होंने तो दोनों मिथुन और शबाना को हॉट बता दिया है। इस वायरल फोटो को देख एक यूजर ने लिखा है- एक राइट तो दूसरा लेफ्ट। इशारा सिंपल था- राइट तो मिथुन के लिए कहा गया और लेफ्ट शबाना के लिए क्योंकि वे लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बोलती दिखी है। 

शबाना आजमी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वो अक्सर थ्रोबैक तस्वीरें साझा करती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी एक फिल्म की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'क्या कोई बता सकता है कि ये शतरंज का खिलाड़ी फिल्म का सीन है ? या फिर जूनन का? । उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए फैंस ने बताया था कि ये शतरंज का खिलाड़ी फिल्म का सीन है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3eBb98h
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments