टीवी शो मोलकी के कलाकार अमर उपाध्याय और प्रियल महाजन हुए कोरोना संक्रमित, शूटिंग रोकी गई
नई दिल्ली। टीवी शो मोलकी फेम अमर उपाध्याय और प्रियल महाजन को कोरोना हो गया है। जिसके चलते शो की शूटिंग रोक दी गई है। देशभर में कोरोना महामारी के चलते परिस्थितियां बद से बदतर होती जा रही है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर नए दिन के साथ बढ़ती जा रही है।
कई महीनों के बाद एक बार फिर शो की शूटिंग होनी शुरू हुई थी। हालांकि कई कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके चलते निर्माताओं को भी शूटिंग टालनी पड़ रही है। ई टाइम्स की खबर के अनुसार अमर उपाध्याय का कोरोना वायरस का टेस्ट कुछ समय पहले पॉजिटिव आया है और अब प्रियल का भी टेस्ट पॉजिटिव आ गया है।
यह खबर भी पढ़े: सुहागरात को पति-पत्नी के लिए पान खाना क्यों हैं फायदेमंद, जानिए कारण
शो से जुड़े सूत्रों ने बताया, 'इस शो में एक नया और बड़ा ट्विस्ट आने वाला था लेकिन अब इसे टाल दिया गया है क्योंकि दोनों कलाकार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैंl अब निर्माताओं ने शो का ट्रैक बदल दिया हैl टीम के पास एपिसोड का कोई बैंक भी नहीं है। अभी शो में दिखाया जा रहा है कि किस प्रकार प्रियल को किडनैप कर लिया गया है।
टीवी के कलाकार प्रतिदिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सावधानी बरते हुए है। इसके बावजूद टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। यह बहुत जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें और अपना ध्यान रखें।'
इससे पहले आमिर खान, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, तारा सुतारिया, मिलिंद सोमन, परेश रावल जैसे कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3w7ypkz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments