Responsive Ad

जाह्नवी की 'रूही' का नया गाना 'नदियों पार' रिलीज, सोना महापात्रा बोलीं- सिंगर्स की ना तो जरूरत है और ना ही सम्मान

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'रूही' का दूसरा गाना 'नदियों पार' रिलीज हो गया है। सिंगर सोनामहापात्र ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। यह गाना शमूर के हिट गाने, 'लेट द म्यूजिक प्ले' का रिक्रिएटेड वर्जन है। सोना ने ट्वीट करके पुराने गानों को रीमिक्स करने पर गुस्सा जताया है।

सोना ने लिखा है, बॉलिवुड के गानों को रीमिक्स करने की दुखभरी कहानी जारी है, वे जो मेसेज दे रहे हैं वो साफ है-हमें ओरिजिनल क्रिएटर्स, क्रिएशन, म्यूजिक कम्पोजर्स, लिरिसिस्ट यहां तक कि सिंगर्स की ना तो जरूरत है और ना ही सम्मान। ये यह भी दर्शाता है कि हमारे अंदर नए को सपोर्ट करने के लिए आत्मविश्वास, दम, हिम्मत नहीं है।

जाह्नवी कपूर के इस गाने को काफी तारीफ मिल रही है। खासकर उनके ग्लैमरस अवतार के चर्चे हैं। वहीं पुराने गाने के नए वर्जन से कुछ लोग खुश नहीं हैं और उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा। ट्विटर पर लोगों के कई तरह के रिऐक्शंस देखने को मिल रहे हैं। गाने को कम्पोज करने वाले सचिन-जिगर का कहना है, 'लेट द म्यूजिक प्ले कल्ट ट्यून है और नए पीढ़ी के सामने इसको लाने का मौका खोना नहीं चाहते थे।'

फिल्म 'रूही' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा हैं। फिल्म की कहानी 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' की तर्ज पर है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3rhrYsq
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments