फिल्म 'आरआरआर' से इस दिन रिलीज होगा अजय देवगन का फर्स्ट लुक
मुंबई। एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' लम्बे समय से चर्चा में है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम और राम चरण अल्लूरी सीतारामाराजू के किरदार में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में आलिया भट्ट सीता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। हाल ही में फिल्म से सीता के किरदार में अभिनेत्री आलिया भट्ट और अल्लूरी सीतारामाराजू के किरदार में राम चरण का फर्स्ट लुक जारी करने के बाद फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से अभिनेता अजय देवगन का फर्स्ट लुक रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म से अजय देवगन का फर्स्ट लुक अभिनेता के जन्मदिन पर यानी 2 अप्रैल को रिलीज किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-'यह सच में एक अनोखा और बेहतरीन एक्सपीरियंस है कि मैं आरआरआर मूवी का हिस्सा हूं। एसएस राजामौली ने किस तरह से फिल्म में किरदार को डिजाइन किया है, इसे आपके बीच पेश करने का और इंतजार नहीं कर सकता हूं।' इसके साथ ही अभिनेता ने हैशटैग अजय देवगन का फर्स्ट लुक' भी लगाया है।
It has been an exciting experience being part of @RRRMovie!
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 30, 2021
I can't wait to show all of how @ssrajamouli designed my character 🙏#AjayDevgnKaFiRRRstLook @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @aliaa08 @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies #RRR #RRRMovie pic.twitter.com/sykaFWEwPG
फैंस को फिल्म से अजय देवगन के फर्स्ट लुक का बेसब्री से इन्तजार है। इसके साथ ही वह फिल्म में अजय देवगन के किरदार के बारे में भी जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। गौरतलब है इससे पहले फिल्म से आलिया भट्ट और राम चरण का भी फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन को ध्यान में रखकर जारी किया गया था।आरआरआर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म के नाम का फुल फॉर्म है राइज यानी उदय, रोर यानी दहाड़ना और रिवोल्ट यानी बगावत।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखा मामला: उड़ते प्लेन में महिला यात्री ने दिया नवजात बच्ची को जन्म, मां-बेटी दोनों सुरक्षित
फिल्म 'आरआरआर' की कहानी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों के एक काल्पनिक वर्णन पर आधारित है। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म के अन्य कलाकारों में अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शामिल हैं। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' इसी साल 13 अक्टूबर को दुनिया भर में एक साथ दस भाषाओं में रिलीज होगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3rD2WDz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments