Responsive Ad

बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप की खबरों पर आया सुष्मिता सेन का हैरान कर देने वाला पोस्ट...

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। उन्होंने हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट किया है। जो काफी चर्चा में है। बता दें कि सुष्मिता ने ये पोस्ट तब शेयर की है जब उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप की अफवाहें फैल रही हैं। 

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर में शेयर करते हुए मैसेज शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने Vienna Pharaon के एक विचार को साझा किया है। 'जब कुछ ऐसा होता है, जिससे हम जिंदगी में उबर नहीं पाते, हम अक्सर खुद को ऐसे रिश्तों की तरफ खिंचता हुआ पाते हैं जो हमें दर्द और जख्म देते हैं। या फिर ऐसे रिश्ते जो कभी दर्द और जख्म को छू ही नहीं पाते। हम एक दुहराव वाले रास्ते या फिर उसके विपक्ष वाले रास्ते को अपना लेते हैं। हमारा काम है जागना, खुद को जागरूक करना और उबरने की ओर काम करना। ये हमें खुद और दूसरों से मिलाने के रास्ते पर ले जाता है। ये रास्ता हमें सक्रिय कर देता है लेकिन ये हमें विश्वसनीय हीलिंग की ओर ले जाता है'।

यह खबर भी पढ़े: मेवाड़ के राजा राणा कुंभा का इतिहास, 35 वर्ष की अल्पायु में बनवाए थे 32 किले

इस पोस्ट के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा- 'पैटर्न खुद को अनजाने में दोहराते हैं... जब तक हम खुद उन्हें नहीं तोड़ते!!! हम सबमें वो शक्ति है कि हम खुद को हील कर सकते हैं... मैं अनुभव से बोल रही हूं!! जब हम पैटर्न, दोहराव, अनजानापन, आदतों के बारे में जागरुक हो जाते हैं... हमें वो पैटर्न जरूर तोड़ देने चाहिए... इससे पहले कि वो हमें तोड़ दें'।

सुष्मिता के इस पोस्ट पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, कोई उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी की तारीफें करता दिख रहा है तो कोई सुष्मिता से पूछ रहा है कि सब ठीक है ना? 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3waYGP8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments