बड़े बेटे करण के बाद सनी देओल के अब छोटे बेटे राजवीर भी करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
मुंबई। मशहूर फिल्म अभिनेता व राजनेता सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल के बाद अब उनके छोटे बेटे राजवीर देओल भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में हैं। भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में कई सफल और यादगार फ़िल्में देने वाला राजश्री फ़िल्म्स बैनर राजवीर को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहा है। सनी देओल ने बेटे राजवीर के बॉलीवुड में डेब्यू का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-'मेरा बेटा राजवीर बतौर एक्टर अपनी यात्रा शुरू कर रहा है। राजश्री प्रोडक्शंस ने राजवीर देओल और अविनाश बड़जात्या के साथ एक आधुनिक लव स्टोरी का एलान किया है। एक ख़ूबसूरत यात्रा शुरू होने वाली है।'
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लोग बेटे की नहीं बल्कि बेटी पैदा होने की मांगने आते हैं मन्नत
राजवीर की पहली फिल्म का टायटल तो अभी तय नहीं हुआ है और न ही इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आई है। लेकिन उनकी पहली फिल्म को सूरज बड़जात्या के छोटे बेटे अविनाश बड़जात्या निर्देशित करेंगे। इस फिल्म से राजवीर जहां बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत करेंगे। वहीं अविनाश बड़जात्या की भी बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म होगी। राजवीर देओल परिवार के पहले ऐसे मेल सदस्य है, जिन्हे बाहर का बैनर लांच कर रहा है। इससे पहले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल की पहली फिल्म को खुद उनके पिता धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया था। वहीं राजवीर के बड़े भाई और सनी देओल के बड़े बेटे को भी खुद उनके पिता ने अपने निर्देशित फिल्म से बॉलीवुड में लांच किया था।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3wjqxfZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments