बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'रूही' मचा रही धमाल, दो दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये, देखें रिकॉर्ड
मुंबई। राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा की हॉरर -कॉमेडी फिल्म 'रूही' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑक्सीके पर दो दिन में ही 5.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
#Roohi declines on Day 2... The drop is understandable, since Fri was a working day and certain pockets - where it collected strong on Thu - were bound to get affected... Picked up in evening shows... Thu 3.06 cr [#MahaShivratri], Fri 2.25 cr. Total: ₹ 5.31 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2021
फिल्म ने पहले दिन यानी गुरूवार को 3.06 करोड़ और शुक्रवार को 2.25 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म का दो दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.31 करोड़ रुपये हो गया है । इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: यहां दूल्हे के घर बारात लेकर जाती हैं दुल्हन, जानिए वजह
कोरोना महामरी के बीच रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक पूरी सावधानी के साथ देखने जा रहे हैं और इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। 10 मार्च, 2021 को रिलीज हुई इस फिल्म में हॉरर के साथ -साथ कॉमेडी का भी भरपूर तड़का है। फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल में रूही अरोड़ा और अफजाना बेदी के किरदार में हैं, जबकि फिल्म में राजकुमार राव गगन अग्रवाल और वरुण शर्मा चीकू के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और रोणित रॉय भी अहम भूमिका में हैं। दिनेश विजन एवं मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हार्दिक मेहता है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3crzyuu
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments