अजय और शाहरुख ने साथ में किया विमल का एड, अब जमकर हो रहे हैं ट्रोल
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और शाहरुख खान एक साथ किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए। लेकिन हाल ही में एक नए एड में अपनी अपीयरेंस से पहली बार शाहरुख खान ने अजय देवगन संग स्क्रीन शेयर की है और दोनों एक एड के लिए साथ नजर आए हैं। अब अजय देवगन तो पान मसाला का एड करने के लिए जाने ही जाते हैं और ट्रोल भी खूब होते हैं। अब शाहरुख भी इस बार अजय के साथ मान मसाला का एड करते नजर आए हैं और खूब ट्रोल हो रहे हैं।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है जिसमें शाहरुख खान और अजय देवगन पान मसाला के लिए एड करते नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ कुछ फैन्स अपने दोनों फेवरेट स्टार को पहली बार एक साथ देख कर काफी खुश नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अजय के साथ शाहरुख को इस एड के लिए ट्रोल भी किया जा रहा ह।
Relax Guys #ShahRukhKhan did Vimal ad & he has the reason pic.twitter.com/WvKAjb80Oe
— VEER (@REMINISCENTVEER) March 20, 2021
बता दें कि अजय तो पहले भी ट्रोल्स के निशाने पर रह चुके हैं मगर इस बार शाहरुख खान को भी इसका निशाना बनना पड़ा है और इस एड से जुड़े हुए कई सारे मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Saare Fandoms Alert ⚠️#Vimal Universe in Making 😂#AjayDevgn #ShahRukhKhan#BoloZubaanKesari pic.twitter.com/hGz7U5c1XO
— N I L E S H🎭 (@speak_nilesh) March 20, 2021
Russo Brothers Vimal Brothers pic.twitter.com/op4g6IywqP
— राधे (@iBadasSalmaniac) March 20, 2021
Plz don't share #vimal ad pics, & delete karo jisne vi share kia
— Filmy imran Ali (@AliFilmy) March 20, 2021
Badnami kiski ho rahi hai socho 🙏🙏🙏@iamsrk sir yeh kya kia? pic.twitter.com/5FWtpCh3ut
Kajol after seeing the Vimal ad #vimal pic.twitter.com/ea1yGxqfsh
— Shreya (@Shrextraa__24) March 20, 2021
शाहरुख और अजय को इंडस्ट्री में आए करीब 3 दशक का वक्त हो गया है मगर एक बार भी ऐसा मौका नहीं आया जब दोनों सितारे साथ में काम करते नजर आए हों। मगर अब इस पान मसाला के एड से ये भी मुमकिन हो गया है। एड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3c5uhJU
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments