Responsive Ad

आमिर खान के बाद फिल्म निर्माता रमेश तौरानी भी हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कोरोना महामारी पूरी तरह से अपने पैर पसार चुकी है। बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। बुधवार को फिल्म अभिनेता आमिर खान के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

रमेश तौरानी ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। रमेश तौरानी ने लिखा- 'मैं जांच में कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और बीएमसी को सूचित किया है। मैं सभी सावधानियों का पालन कर रहा हूँ और ठीक होने के लिए दवाइयां ले रहा हूँ। यदि आपने पिछले 2 सप्ताह में मुझसे इंटरेक्ट किया है तो कृपया जांच करवाएं। मैंने अपनी पहली वैक्सीन खुराक ली है। जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद है। कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें!'

यह खबर भी पढ़ें: पाकिस्तानी कपल ने शेर के बच्चे को ड्रग्स देकर कराया फोटोशूट, VIDEO को देखने के बाद लोगों में आक्रोश

रमेश तौरानी के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा हैं। बॉलीवुड में अब तक संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर आदि भी हाल ही में कोरोना महामारी के शिकार हुए हैं।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3siL6H8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments