Responsive Ad

जब हिना खान ने गौहर खान पर साधा था निशाना, बोलीं- मेरी फैन फॉलोइंग का आधे का आधा भी नहीं है

नई दिल्ली। टीवी से बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है। सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ से हिना खान काफी मशहूर हुई थीं। हिना खान फिनाले तक पहुंची थीं और शिल्पा शिंडे को इन्होंने कड़ी टक्कर दी थी। शो के दौरान हिना खान कई सेलेब को टारगेट कर चुकी हैं। 

शो के एक एपिसोड के दौरान हिना खान ने एक्ट्रेस गौहर खान के लिए कुछ ऐसी बातें कही थीं कि गौहर ने ट्वीट कर हिना का बिना नाम लिए निशाना साधा था। एर्शी खान से बात करते हुए हिना खान ने कहा था कि गौहर की फैन फॉलोइंग, उनकी फैन फॉलोइंग से आधी भी नहीं है। बेडरूम में हिना खान कहती सुनाई दी थी कि बहुत कम हैं। अर्शी ने कहा, किसके? हिना बोलीं कि गौहर के बहुत कम फॉलोअर्स हैं। इस बीच विकास गुप्ता आए और कहा कि गौहर सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं, इसलिए ऐसा होगा। हिना ने कहा था कि मैं भी कम एक्टिव रहती हूं सोशल मीडिया पर, लेकिन मेरे आधे का आधा भी नहीं है उसके।

यह खबर भी पढ़ें:अनोखा गांव: जहां आज भी लड़कियां धारण करती हैं जनेऊ, वजह कर देगी आपको भी हैरान

एपिसोड देखने के बाद गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा था कि अच्छाई और तमीज तो सीखी नहीं, मैथ करना सीखा होता तो आज झूठे घमंड में आकर कही गई बात पर लोग इतना हंसते नहीं। अल्लाह सबको तरक्की दे। आमीन। घमंड ने आज तक किसी का भला नहीं किया, साक्षी तंवर आप खुबसूरत हैं। इसके साथ ही हिना खान ने साक्षी तंवर पर भी तंज कसा था, जिसके जवाब में काम्या पंजाबी ने उनकी तलाड़ लगाई थी। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Q48R7B
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments