Responsive Ad

यूएस नेवी ने गाया शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' का गाना

मुंबई। सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिकी नौसैनिकों का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में अमेरिक नौसैनिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' का गाना 'ये जो देश है मेरा' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को अमेरिका में भारतीय राजदूत  तरनजीत सिंह संधू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं अब इस वीडियो पर अभिनेता शाहरुख खान का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्विटर पर तरनजीत सिंह संधू द्वारा शेयर किये इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-'ये शेयर करने के लिए शुक्रिया सर। ये बहुत ही प्यारा है। मैं वापस उस समय में चला गया, जब यह फिल्म बना रहे थे। हमने बेहद प्यार के साथ इस फिल्म को बनाया और इस गाने के जैसे ही हमें पूरी फिल्म पर भी उतना ही विश्वास था। आशुतोष गोवारिकर, एआर रहमान, रॉनी स्क्रूवाला और सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने इसे संभव बनाया।'

गौरतलब है हाल ही में अमेरिकी नौसेना के चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशन की ओर से दिए गए एक डिनर के दौरान यूएस नेवी ने इस गाने को गाया है। इस मौके पर नेवी के चीफ माइकल मार्टिन गिलडे और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू  भी मौजूद थे।  जिसके बाद तरनजीत सिंह संधू ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये वो बंधन है जो कभी नहीं टूट सकता'

यह खबर भी पढ़ें: अनोखा मामला: उड़ते प्‍लेन में महिला यात्री ने दिया नवजात बच्ची को जन्‍म, मां-बेटी दोनों सुरक्षित

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश एक देशभक्ति फिल्म थी, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं देखा पाई थी, लेकिन इस फिल्म का यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3u6rMxh
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments