Responsive Ad

कंगना रनौत की 'थलाइवी' का ट्रेलर देख राम गोपाल वर्मा ने की जमकर तारीफ, बोले- दुनिया में आपके जैसी बहुमुखी प्रतिभा...

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को देख उनके फैंस और स्टार्स जमकर तारीफ कर रहे है। इस बीच कंगना को इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की भी जबरदस्त तारीफें मिली हैं। इसके बाद पोस्ट के जरिए उन्होंने सोशल मीडिया पर सबके सामने कंगना से माफी भी मांगी है।

राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा- 'कंगना जो भी मजबूत राय रखता है, उसे कड़ी प्रतिक्रियाएं मिलती ही हैं। मैं ये स्वीकार करना चाहूंगा कि मुझे लगा थी कि आपने कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर बोल दिया था कि, जब आपने खुद की हॉलीवुड की महान हस्तियों से तुलना की थी। लेकिन अब मैं माफी मांगता हूं और इस बात से सौ प्रतिशत सहमत हूं कि इस दुनिया में आपके जैसी बहुमुखी प्रतिभा वाली एक्ट्रेस नहीं है'।


यह खबर भी पढ़े: लड़कों के मुकाबले लड़कियां हो जाती हैं अचानक मोटी, जानिए वजह

बता दें कि इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर 'थलाइवी' के लिए कंगना की जमकर तारीफें की थीं। उन्होंने लिखा था- 'कंगना मैं कुछ बातों में और कुछ अतिशयोक्तियों पर आपसे असहमत हो सकता हूं, लेकिन मैं आपको सलाम करता हूं। सुपर डुपर थलाइवी के लिए... फिल्म का ट्रेलर शानदार है और मैं ये कह सकता हूं कि स्वर्ग में जयललिता भी इसे देखकर रोमांचित हो रही होंगी'।


इस पर जवाब देते हुए कंगना ने लिखा था- 'सर! ... मैं आपकी बात से सहमत हूं... मुझे आप बहुत पसंद है और मैं आपकी हमेशा बहुत सराहना करती हूं। अहंकार से भरी इस मृत पड़ी दुनिया में जहां लोगों का इगो और प्राइड बहुत ही जल्दी आहत हो जाया करता है। वहीं आप किसी बात को इतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं। यहां तक कि आप खुद को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं। मैं आपकी इस खूबी की तारीफ करती हूं...मेरी तारीफ करने के लिए धन्यवाद'।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3ck2bLp
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments