Responsive Ad

बर्थडे स्पेशल : बड़ी दिलचस्प है नीरज कपूर संग अलका याग्निक की लव स्टोरी

नई दिल्ली। मशहूर गायिका अलका याग्निक आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं अलका याग्निक की दिलचस्प लव स्टोरी, जो किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। अलका याग्निक ने  साल 1989 में  शिलॉन्ग के बिजनेसमैन नीरज कपूर के साथ शादी की। अलका याग्निक और नीरज की पहली मुलाकात साल 1986 में रेलवे स्टेशन पर हुई थी। उस समय अलका बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थी और किसी काम के सिलसिले में वह अपनी माँ के साथ दिल्ली गई हुईं थी, जहाँ उन दोनों को रिसीव करने के लिए नीरज पहुंचे थे। इस दौरान अलका और नीरज की नजरें आपस में टकरा गईं। नीरज अलका की माँ की दोस्त के भतीजे थे । पहली मुलाकात के बाद अलका और नीरज की दोस्ती हो गई। दोनों लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहने लगे। धीरे -धीरे ये दोस्ती प्यार में बदलने लगी और दो साल तक अपने रिलेशनशिप को सबसे छिपाकर रखने के बाद 1988 में दोनों ने शादी का करने का फैसला लिया। इसके बाद परिवार की सहमति से दोनों ने 1989 में शादी कर ली ।

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: यहां दूल्हे के घर बारात लेकर जाती हैं दुल्हन, जानिए वजह

अलका और नीरज की एक बेटी सायशा है,  लेकिन अलका और नीरज की शादी के कुछ समय बाद ही एक -दूसरे से अलग रहने लगे।  इसके पीछे कारण लड़ाई-झगड़ा नहीं, बल्कि अपना-अपना काम है। दोनों ही अपने काम पर फोकस करना चाहते थे इसलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया।  अलका अपने करियर और काम के कारण मुंबई में रहती है,जबकि नीरज अपने बिज़नेस की वजह से शिलॉन्ग में। अलग रहने के बाद भी दोनों के बीच रिलेशनशिप कायम है। अलका और नीरज दोनों अक्सर अपने काम से समय निकाल कर साल में कुछ समय एक दूसरे के साथ बिताते हैं। आज भी दोनों के बीच आज  प्यार और विश्वास कायम है और आज भी दोनों एक -दूसरे का दिल से सम्मान करते हैं। दोनों का प्यार हर किसी के लिए एक मिसाल है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2QnJC0e
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments