Responsive Ad

पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत, म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर

नई दिल्ली। जाने माने पंजाबी सिंगर दिलजान की मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ये सड़क हादसा मंगलवार सुबह अमृतसर (पंजाब) के करीब हुआ, तब दिलजान अमृतसर से करतारपुर जा रहे थे। इस खबर के सामने आने के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर दिलजान के तमाम चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिंगर सुकशिंदर ने दिलजान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

दिलजान पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम थे। वह पहली बार चर्चा में तब आए थे जब उन्‍होंने 2012 में सिंगिंग रियलिटी शो 'सुर क्षेत्र' में हिस्‍सा लिया था और खूब वाहवाही बटोरी थी। इसके अलावा उन्होंने 'आवाज पंजाब दी' में भी हिस्‍सा लिया था। दिलजान ने पंजाबी के कई हिट्स सांग्स गाये हैं, जिनमें अध्धा पिंड, यारां दी गल्ल, शूं करके, हर पल, फर्स्ट लव, मेरा दिल, धरती, तेरे शहर सहित कई और गीत शुमार हैं। उन्होंने अपनी गायकी से हर किसी का दिल जीता। आज उनके आकस्मिक निधन से उनके तमाम चाहने वाले स्तब्ध और शोक में हैं।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3mcvAug
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments