Responsive Ad

रोहित शेट्टी के बर्थडे पर सूर्यवंशी की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, बॉक्स ऑफिस पर इस मचाएगी तहलका

नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। आज रोहित शेट्टी के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही लंबे वक्त से ये भी सवाल गूंज रहा था कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में, तो इस सवाल से भी पर्दा उठ गया है।

बता दें कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा- हमने आप सभी से सिनेमा के दमदार एक्सपीरियंस का वादा किया था और वो वादा पूरा होगा। आखिरकार इंतजार खत्म होगा... आ रही है पुलिस। सूर्यवंशी सिनेमाघरों में 30 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।' इसके साथ ही अक्षय ने #Sooryavanshi30thApril का भी इस्तेमाल किया है।


यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस गांव के लोग अपनी पत्नियों और बेटों को बचाने के लिए पहनते हैं औरतों के कपड़े, जानिए किससे और क्यों?

बता दें कि सूर्यवंशी का ट्रेलर पिछले साल ही रिलीज कर दिया गया था। फिल्म के ट्रेलर को फैन्स ने खूब पसंद किया था। उसके बाद से ही फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब जब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है तो फैन्स काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, ऐसे में फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते दिखेंगे। फिल्म में जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा, ये बात तो फिल्म के ट्रेलर से ही साफ हो गई थी। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


  



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3vkdI4B
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments