आमिर खान को हुआ कोरोना, घर में खुद को किया क्वारंटीन
नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब खबर हैं कि अभिनेता आमिर खान को कोरोना हो गया है। आमिर खान के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा है कि उनके टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। साथ ही वह इस समय सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।
वह पूरी तरह ठीक हैं। वह सभी लोग जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हों, कृपया जरूरी सावधानी बरतें और अपना टेस्ट करवाएं। आप सब की दुआओं के लिए शुक्रिया।

यह खबर भी पढ़े: गर्मियों में घर की दीवार पर नजर आने वाली छिपकलियां सर्दियों में कहां हो जाती हैं गायब
पिछले कुछ दिनों में रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन और मनोज बाजपेयी जैसे कई बड़े एक्टरों को कोरोना हुआ है। कोरोना का वैक्सीन आने के बाद धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी रफ्तार पकड़ी थी और शूटिंग करनी शुरू कर दी थी। लेकिन पिछले कुछ समय में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और कई बॉलीवुड एक्टर इसकी चपेट में आ चुके हैं।

बता दें कि आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 56वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया और दूसरे ही दिन फैंस को बधाइयों के लिए शुक्रिया देने के साथ ही आमिर ने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आमिर ने कहा कि अब वह अपने फैंस से वैसे ही संपर्क करेंगे, जैसे वह पहले करते थे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3sugxhy
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments