आमिर खान के बाद आर माधवन को हुआ कोरोना, एक्टर ने कहा- 'फरहान को रैंचो को फॉलो करना है और...
नई दिल्ली। बॉलीवुड से हर दिन किसी न किसी कलाकार के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है। अब अभिनेता आर माधवन के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। जबकि एक दिन पहले सुपरस्टार आमिर खान के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी।
आर माधवन फिल्म 'थ्री इडियट' में आमिर खान और शरमन जोशी के साथ लीड रोल में थे। आर माधवन ने फिल्म 'थ्री इडियट' की यादों को ताजा करते हुए मजेदार अंदाज में अपने प्रशंसकों को स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।
Farhan HAS to follow Rancho and Virus has always been after us BUT this time he bloody caught up. 😡😡😄😄BUT-ALL IS WELL and the Covid🦠 will be in the Well soon. Though this is one place we don’t want Raju in😆😆. Thank you for all the love ❤️❤️I am recuperating well.🙏🙏🙏 pic.twitter.com/xRWAeiPxP4
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) March 25, 2021
माधवन ने फिल्म थ्री इडियट से आमिर खान के साथ एक सीन की तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लुत्फ लेते हुए लिखा-'फरहान को रैंचो को फॉलो करना है और ‘वायरस’ हमेशा हमारे पीछे रहा है, लेकिन इस बार इस वायरस ने हमें पकड़ लिया। लेकिन सब ठीक है...और जल्द ही ये कोविड भी कुंए भी चला जाएगा। हालांकि बस यही एक जगह है जहां हम नहीं चाहते कि राजू भी आए। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। मैं ठीक से अपना ख्याल रख रहा हूं।’
यह खबर भी पढ़े: रात में कुत्ते का रोना माना जाता हैं अपशगुन, जानिए इसके पीछे की असली वजह
माधवन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं उनका यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है और फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड से अब तक कई कलाकार कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आ गए हैं, जिसमें रणबीर कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्तिक आर्यन, रमेश तोरानी आदि भी शामिल हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3fevIaW
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments