आखिरकार कीर्ति सेनन ने सुशांत के निधन पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- तुम्हारे साथ कोई होता जो तुम्हे समझाता...
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर एक्ट्रेस कृति सेनन ने चुप्पी साध राखी थी। लेकिन अब उन्होंने फैंस को चुप्प रहने की वजह बताई, ‘उस समय इतना शोर था और मैं उस शोर का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। एक समय ऐसा भी आ गया था जब बहुत ज्यादा नेगेटिविटी फैल गई थी और मैं उस नेगेटिविटी का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी।’
कृति ने आगे कहा, ‘मुझे पता था कि मैं उस वक्त क्या फील कर रही थी और मैं उसे अपने अंदर तक ही रखना चाहती थी। मुझे सही नहीं लगा कि मैं किसी को भी ये बताऊं कि मैं क्या महसूस कर रही हूं। इसके अलावा आपको जो कहना है, आप वह सोशल मीडिया पर कह सकते हैं। आप वहां पर लिखकर खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं।’
यह खबर भी पढ़े: इस मंदिर में महिलाएं अंडा चढ़ा कर मांगती है ये दुआ, वजह जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान!
सुशांत की मौत के बाद कृति ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘सुष…मुझे पता है कि तुम्हारा शानदार दिमाग ही तुम्हारा सच्चा दोस्त था और सबसे बड़ा दुश्मन भी। लेकिन मुझे ये जानकर बहुत दुख हुआ कि तुमने जीने की जगह मरना आसान लगा। काश उस वक्त तुम्हारे साथ कोई होता जो तुम्हे समझाता। काश तुम्हारे अंदर जो टूटा था उसे मैं जोड़ पाती और उसे हमेशा जिंदा रखती।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति ने बच्चन पांडे की शूटिंग खत्म की है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। फिलहाल, वह फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में कृति के साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं। इनके अलावा कृति जल्द ही सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Qi2XQg
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments