अंकिता ने कास्टिंग काउच पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- प्रोड्यूसर ने फिल्म में रोल देने के बदले रखी थी सोने की शर्त
नई दिल्ली। टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात करती है। अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा, ‘मैं बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की हूं, किसी को भी मुझे लेकर अपनी सीमा क्रॉस नहीं करने देती। किसी को भी मुझे घूरने नहीं देती। लेकिन हां मैंने भी दो बार ऐसा कुछ अनुभव किया है। मैं जब बहुत छोटी थी (19-20 साल) तो मुझे किसी साउथ के लिए बुलाया गया था। वहां पहुंचकर मुझसे कहा कि ‘अंकिता तुम्हें थोड़ा कॉम्प्रोमाइज़ करना पड़ेगा’ मैंने तब बहुत स्मार्टली डील किया।
यह खबर भी पढ़े: महिलाएं क्यों रखती हैं सिर पर चोटी, राज जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
मैंने पूछा कि मुझे क्या करना होगा मुझे पार्टीज़ में चलना होगा। इसके बाद मुझसे जो कहा गया मैंने वो सुनकर उनकी बैंड बजा दी थी। मैंने उनसे कहा तुम्हारे प्रोड्यूसर को साथ सोने वाली लड़की चाहिए, काम करने के लिए एक टैलेंड लड़की नहीं चाहिए और फिर मैं वहां से चली गई। लेकिन ये सब सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा था, मैंने सोचा ये कैसी इंडस्ट्री है जहां करने के बदले आपको सोना पड़ेगा। इस वाकया के बाद उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी लेकिन मैंने काम करने से साफ इनकार कर दिया’।
इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब वो सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थीं तब उन्हें कई बिग बजट फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने उन फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वो उस वक्त अपने ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत से शादी करना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें शाहरुख के साथ हैप्पी न्यू ईयर, बाजीराव मस्तानी, रामलीला, सुल्तान और बदलापुर ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने सबको रिजेक्ट कर दिया।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/39cMymZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments