Responsive Ad

डांस दीवाने 3 के सेट पर 18 क्रू सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, शो पर मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के डांस शो डांस दीवाने 3 के सेट पर 18 क्रू सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है। फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज़ के महासचिव अशोक दुबे के बयान के मुताबिक, इस हफ़्ते शूट शुरू होने से पहले क्रू के 18 सदस्य कोविड-19 पॉज़िटिव निकले थे। माधुरी दीक्षित और दूसरे जज ठीक हैं। जिन क्रू सदस्यों का टेस्ट पॉज़िटिव आया है, उनमें सेट पर काम करने वाले, लाइट्समैन, कैमरा संभालने वाले, सहायक निर्देशक, सहायक कला निर्देशक और कुछ कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि शो का अगला शूट 5 अप्रैल को है, जो तय शेड्यूल के अनुसार होगा। शो को माधुरी के साथ तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे जज करते हैं, जबकि राघव जुयाल होस्ट हैं। 

यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तानी कपल ने शेर के बच्चे को ड्रग्स देकर कराया फोटोशूट, VIDEO को देखने के बाद लोगों में आक्रोश

रिपोर्ट के अनुसार, कलर्स के प्रवक्ता ने स्टेटमेंट में बताया कि डांस दीवाने शो से संबद्ध कुछ क्रू सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता प्रदान की गयी और सभी फ़िलहाल क्वारंटाइन में हैं। सभी ज़रूरी सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है। सेट और आस-पास की जगहों को सेनिटाइज़ किया जा रहा है। 

फिल्म इंडस्ट्री में कोविड-19 का प्रकोप जारी है। हाल ही में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक, आमिर ख़ान, आर माधवन, फ़ातिमा सना शेख़ कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। रणबीर नेगेटिव होकर हाल ही में क्वारंटाइन से बाहर आये हैं। वहीं, आमिर अभी क्वारंटाइन में हैं। वही, कार्तिक आर्यन के पॉज़िटिव होने के बाद भूल भुलैया 2 के सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों का टेस्ट हुआ, जो नेगेटिव आए है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3udP98h
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments