Responsive Ad

कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' की रिलीज के 21 साल पूरे, फिल्म से जुड़ी यादों को किया ताजा

मुंबई। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और तब्बू अभिनीत फिल्म 'हेरा फेरी' ने आज अपनी रिलीज के 21 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म 31 मार्च, 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में इन चारों कलाकारों के अलावा दिवंगत अभिनेता ओमपुरी, गुलशन ग्रोवर, रजाक खान, मुकेश खन्ना आदि भी नजर आये थे। फिल्म की रिलीज के 21 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म से जुड़े कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिये फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा किया है। 


अभिनेता सुनील शेट्ठी ने फिल्म की यादों को ताजा करते हुए ट्वीट कर लिखा-'हैरानी नहीं कि हम इस बात को हल्के में लेते हैं कि समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है। ऐसा लगता है कि मैंने पलक झपकाई और 21 साल बीत गए। हमने क्या फिल्म बनाई थी।' इसके साथ ही सुनील शेट्ठी ने दिवंगत अभिनेता ओम पुरी को भी याद किया है।

यह खबर भी पढ़ें: अनोखा मामला: उड़ते प्‍लेन में महिला यात्री ने दिया नवजात बच्ची को जन्‍म, मां-बेटी दोनों सुरक्षित

साल 2000 में रिलीज हुई 'हेरा फेरी' एक कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म के सभी कलाकारों और उनके शानदार अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ए जी नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया था।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/31BrimK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments