इंडियन आइडल 12 के मंच पर नीतू कपूर ने नेहा कक्कड़ को दिया शादी का शगुन, देखें VIDEO
नई दिल्ली। टीवी का रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 जल्द ही दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देगा। इस मौके पर ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर खास मेहमान बनकर पहुंचेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के दौरान नीतू कपूर और ऋषि कपूर से जुड़े कई इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। नीतू शो पर जज नेहा कक्कड़ को एक खास तोहफा देती भी नजर आएंगी।
दरअसल, हाल ही में इंडियन आइडल 12 के आने वाले एपिसोड की एक झलक सामने आई है। जिसमें नीतू कपूर 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे' गाने के साथ एंट्री लेती दिख रही हैं। वहीं वो स्टेज पर कहती दिखाई दे रही हैं कि वो इससे पहले ऋषि कपूर के साथ इस सेट पर आईं थीं, वहीं अब अकेले आने के लिए उन्हें हिम्मत चाहिए थी। नीतू कहती हैं कि वो यहां पर आकर उदास नहीं होना चाहती हैं, बल्कि ऋषि कपूर के साथ अपनी यादों में खुश होकर शामिल होना चाहती हैं।
वहीं नीतू जैसे ही जजेज के साथ चेयर पर बैठने जाती हैं, नेहा कक्कड़ उनके कान के पीछे काला टीका लगाती दिखाती हैं। वहीं इसके बाद नीतू कहती हैं कि वो नेहा से शादी के बाद मिल रही हैं, इसलिए ऋषि कपूर और अपनी अपनी तरफ से उन्हें शादी का शगुन देना चाहती हैं। नीतू ने नेहा को एक गोल्डन रंग का लिफाफा दिया, हालांकि ये नहीं पता चल सका कि इस लिफाफे में क्या था। लेकिन ये शगुन लेकर नेहा कक्कड़ की खुशी देखने लायक थी।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जब शो के कंटेस्टेंट्स मे ऋषि कपूर के गानों पर परफॉर्मेंसेस दीं तो नीतू कपूर यादों में खो गईं। वो कई मौकों पर भावुक होती भी नजर आईं और उनके आंसू भी छलक पड़े।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/31jbXa1
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments