Responsive Ad

कैंसर का इलाज करा रही राखी सावंत की मां का भावुक कर देने वाला VIDEO आया सामने, सलमान खान को कहा शुक्रिया

नई दिल्ली। ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में अस्पताल से अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है। बता दें की राखी के मां का कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा है। वह अभी हॉस्पिटल में हैं। वीडियो में उनकी बीमारा मां सलमान खान को धन्यवाद देती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कीमोथेरेपी के कारण राखी सावंत की मां के बाल झड़ गए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। 

इस वीडियो को देखकर लोग उनकी मां के लिए दुआएं भी मांग रहे हैं। इस वीडियो से पहले राखी ने सलमान खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर उन्हें गॉड ब्रदर कहा था। राखी द्वारा शेयर किये इस वीडियो में राखी की मां कहती हैं थैंक्यू सलमान बेटा, इसके साथ ही वह सोहेल खान को भी थैंक्यू कहती नजर आईं। राखी की मां कहती नजर आईं कि मेरी कीमो चढ़ रही है और मैं अभी अस्पताल में हूं, चार कीमो हो गई हैं 2 और बची हैं। वह कहती हैं परमेश्वर आप लोगों को खूब आगे बढ़ाए, आप लोग सही सलामत रहें और परमेश्वर साथ रहें। आपकी हर एक मनोकामना पूरी हो। वीडियो में राखी भी सलमान खान का शुक्रिया अदा करती नजर आईं। 

रोमांटिक प्रपोजल बना हादसा, 27 साल के युवक ने 32 साल की महिला को किया प्रपोज, शादी के लिए 'हां' करते ही 650 फीट की ऊंचाई से फिसलकर नीचे गिर प्रेमिका

बता दें कि राखी सावंत बिग बॉस 14 में सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक थीं। उन्होंने इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। राखी इससे पहले शो के पहले सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। जब राखी बिग बॉस के घर में थीं तब उनके भाई राकेश ने बताया था कि उनकी मां की तबीयत खराब है। फैमिली वीक में राखी की मां ने वीडियो के जरिए उनसे बात की थी जिसे देखकर राखी काफी इमोशनल हो गई थीं। 

जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत बिग बॉस 14 के फिनाले में टॉप पांच कंटेस्टेंट थीं। फिनाले में राखी सावंत ने 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया था। राखी ने कहा था कि इस पैसे का इस्तेमाल अस्पताल का बिल भरने के लिए करेंगी।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3pW6uQn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments