Responsive Ad

Dance Deewane: माधुरी दीक्षित ने किया श्रीदेवी के आइकॉनिक गाने 'नैनों में सपना' पर जबरदस्त डांस, देखें VIDEO

नई दिल्ली। 90 के दशक में करोड़ों दिलों पर राज करने वाली धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने को जज कर रही है। इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी के आइकॉनिक गाने नैनों में सपना पर डांस कर रही हैं।  

एक्ट्रेस जिस अंदाज में डांस कर रही हैं, एक्सप्रेशन दिखा रही हैं, वो देख सभी श्रीदेवी को तो याद कर ही रहे हैं, लेकिन उन्हें माधुरी का डांस भी दिल जीतने वाला लग रहा है। 

इस वायरल वीडियो में पहले एक कपल का श्रीदेवी के उसी गाने पर शानदार डांस देखने को मिलता है। वो इस अंदाज में डांस करते हैं कि तमाम जज तारीफ करने को मजबूर हो जाते हैं। उनके परफॉर्मेंस के बाद ही माधुरी से अपील की जाती है कि वे भी इस गाने पर थिरकें।  

आखिर दुल्हन के लिए लाल रंग ही खास क्यों और क्यों नहीं, जानें इसके पीछे का ये दिचस्प राज!

अब जब माधुरी वो बात मानते हुए श्रीदेवी के गाने पर डांस करती हैं, एक तरफ तो सभी सीटियां और तालियां बजाने को मजबूर दिखते हैं, वहीं कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें माधुरी में ही श्रीदेवी की भी झलक दिख जाती है। माधुरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रहा है। 

इससे पहले भी डांस दीवाने के सेट से माधुरी के कई डांस वीडियो सामने आए हैं। ये ऐसा डांस रियलिटी शो साबित हुआ है जहां पर कंटेस्टेंट तो शानदार डांस करते ही हैं, इसके अलावा दर्शकों को धक-धक गर्ल की अदाएं देखने का भी सुनहरा मौका मिल जाता है। ऐसे में फैन्स भी इस शो काफी शौक से देखते हैं। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3svXNOk
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments