Responsive Ad

कंगना रनौत ने 'थलाइवी' की रिलीज डेट का किया ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की बर्थ एनिवर्सरी पर फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। कंगना रनौत ने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का एक छोटा टीजर भी शेयर किया है। साथ ही बताया कि फिल्म 23 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

इस वीडियो में वॉइस ओवर सुनने को मिल रहा है, जिसमें कहा गया, ''फिल्मों में आई तो सिनेमा की तस्वीर बदल दी। पॉलिटिक्स में आकर तमिलनाडु की तकदीर बदल दी। अपनी कहानी खुद लिखकर वह नया इतिहास रच गई। करोड़ों का नसीब बदलकर वह बन गई थलाइवी।''


नागपुर में मिला देश का सबसे बड़ा संतरा, ऊंचाई और वजन जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

कंगना ने ट्विवर पर पोस्ट फिल्म की रिलीज डेट और टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जया अम्मा के लिए उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर। लेजेंड की कहानी का साक्षी बनिए। थलाइवी 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'' फिल्म में कंगना के अलावा अरविंद स्वामी, जीशू सेनगुप्ता और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इससे पहले कंगना ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने जयललिता के रोल में फिट होने के लिए अपना 20 किलो वजन बढ़ाया था। हालांकि,शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने अपना वजन कम कर लिया था। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3dIpT51
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments