Responsive Ad

बोल्ड फोटोज शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हुई आलिया, बोलीं- एक मिडिल एज्ड शख्स ने मेरा यौन उत्पीड़न...

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की थीं। जिसपर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस बात से वे काफी घबराई हुई हैं और उनका मानना है कि वे अपनी लाइफ में इतना कभी नहीं डरीं जितना डर उन्हें पिछले कुछ हफ्तों में अपनी फोटोज पर कमेंट्स पढ़कर लगने लगा है।  

उन्होंने भद्दे कमेंट्स का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने पुरानी याद भी साझा की है जब उनका सेक्शुअल हैरासमेंट किया गया था। आलिया ने रेपिस्ट मानसिकता वाले लोगों को निशाना बनाया है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।  

गर्मियों में घर की दीवार पर नजर आने वाली छिपकलियां सर्दियों में कहां हो जाती हैं गायब

आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा- पिछले कुछ हफ्ते मेरी मेंटल हेल्थ के लिए काफी मुश्किल रहे हैं। जबसे मैंने लिंगरी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं मुझे बहुत भद्दे और अभद्र कमेंट्स मिल रहे हैं। मैंने कभी भी इतना डरा हुआ और सहमा महसूस नहीं किया कि मेरे दिमाग में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का ख्याल भी आ गया। हम लोग उस देश में रहते हैं जहां पर लोग महिला के यौन उत्पीड़न के बाद कैैंडल मार्च निकालते हैं लेकिन जब वो जिंदा रहती है तो उसे कोई प्रोटेक्ट नहीं करता। सच तो ये है कि भारत में महिलाएं सेक्शुअली हैरास होते हुए ही बड़ी होती हैं।  मैं ऐसे ही भद्दे कमेंट्स सुनते हुए बड़ी हुई हूं। यही नहीं, माइनर एज में एक मिडिल एज्ड शख्स ने मेरा यौन उत्पीड़न भी किया था। 

भद्दे और घिनौने कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शख्स ने कहा कि- ये कुछ लोग ऐसी ही मानसिकता के हैं जो मुझे फॉलो करते हैं, मेरी फोटोज देखते हैं और उसके बाद मुझे हैरास भी करते हैं। जो कुछ भी मैं पोस्ट करती हूं अगर उससे लोगों को असहमति है तो वे मुझे अनफॉलो करने के लिए आजाद हैं। मेरी कोई भी पोस्ट किसी के लिए मुझे सेक्शुअली हैरास करने का इनविटेशन नहीं होती। ये मेरा शरीर है मेरी लाइफ है। मैं डिसाइड करूंगी कि मुझे इसके साथ क्या करना है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3dRMtZ6
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments