Responsive Ad

करण राजदान की फिल्म हिंदुत्व के तीर्थनगरी देवप्रयाग में फिल्माए गए सीन

नई टिहरी। जाने-माने निर्देशक और अभिनेता करण राजदान की फिल्म हिंदुत्व के सीन तीर्थनगरी देव प्रयाग में फिल्माए गए। संगम स्थल, रामकुंड, भागीरथी पुल आदि स्थानों पर दृश्यों और गीतों को शूट किया गए।

यह खबर भी पढ़े : किन्नरों का अंतिम संस्कार कब होता है? अगर किसी किन्नर का अंतिम संस्कार कोई आम आदमी देख लें, तो मरने...

फिल्म में सिया के राम सीरियल के राम आशीष शर्मा, देवों के देव महादेव में पार्वती सागरिका भदौरिया, गोविंद नामदेव, अंकित राज, भजन सम्राट अनूप जलोटा,  रामायण की सीता दीपिका चिखलिया प्रमुख भूमिकाओं में हैं। क्रिएटिव फिल्मस के बैनर तले बन रही फिल्म हिंदुत्व का मुहूर्त पिछले दिनों सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत ने देहरादून में किया था। निर्देशक करण राजदान ने बताया कि फिल्म के जरिये हिंदुत्व को सही अर्थों में दुनिया के सामने लाना है। 

वसुधैव कुटुंबकम का संदेश फिल्म में है। फिल्म दो दोस्तों की बचपन की कहानी है, जो छात्र राजनीति में विचारधारा के टकराव और प्रेम त्रिकोण से होते एक निर्ष्कष तक पहुंचती हैं। फिल्म में संगीत रविशंकर व कैमरा प्रदीप खानवेलकर का है। फिल्म का नब्बे फीसदी फिल्मांकन उत्तराखंड में होगा। फिल्म  इस साल अक्टूबर या नवम्बर में रिलीज की जाएगी।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3aOErht
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments