शाहिद कपूर के जन्मदिन पर ईशान खट्टर ने शेयर के 'देन एंड नाउ' तस्वीर
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर आज अपना 40 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके लाडले भाई और अभिनेता ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं। ईशान खट्टर ने बड़े भाई शाहिद कपूर के जन्मदिन पर दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, जिनमें से एक तस्वीर काफी पुरानी है। इस तस्वीर में ईशान अपने भाई शाहिद की गोद में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर हाल -फिलहाल की है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही ईशान ने इसके साथ ही एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है और शाहिद को जन्मदिन की बधाई दी है। ईशान ने फिल्म 'आनंद' की एक लाइन लिखकर अपने दिल की बात भी कही है। उन्होंने लिखा है, 'जिंदगी कैसी है पहेली हाय, कभी ये हंसाए कभी ये रुलाए। लेकिन इस सबसं परं...मैं हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा, बड़े भाई, हैप्पी बर्थडे।'
सोशल मीडिया पर ईशान का यह पोस्ट वायरल हो रहा हैं। इसके साथ ही फैंस ईशान की इस पोस्ट के जरिये शाहिद को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। शाहिद कपूर और ईशान खट्टर दोनों बॉलीवुड के सबसे फेमस भाइयों की जोड़ी में से एक हैं। दोनों आज फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता हैं। खास बात यह हैं कि शाहिद और ईशान दोनों सौतेले भाई हैं, इसके बावजूद दोनों के बीच बेशुमार प्यार और बॉन्डिंग हैं। दोनों एक -दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर दूसरे के साथ समय भी बिताते है।
यह खबर भी पढ़ें: महाकाल मंदिर के नीचे मिला एक हजार साल पुराना मंदिर, सामने आएगा नया इतिहास
वर्कफ़्रंट की बात करे तो शाहिद कपूर जल्द ही अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म 'जर्सी' में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। वहीं ईशान खट्टर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म 'फोनभूत' में अभिनय करते नजर आएंगे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2P9N5im
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments