अगले महीने फ्लोर पर आएगी कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस', अभिनेत्री ने लिखा-' ‘नए सफर की शुरुआत...
मुंबई। कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'तेजस' अगले महीने फ्लोर पर आ रही है। कंगना फिलहाल इस फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट करवा रही हैं। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-' ‘नए सफर की शुरुआत... तेजस की टीम के साथ लुक टेस्ट... इन गर्मियों में फ्लोर पर जा रही है, मेरे जन्मदिन के महीने में।’
Beginning of a new journey... look test with team #Tejas going on floor this spring my birthday month 🌸@sarveshmewara1 @RonnieScrewvala @RSVPMovies pic.twitter.com/xMYdshFNlx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 27, 2021
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में यह साफ किया हैं कि उनकी यह फिल्म उनके जन्मदिन के महीने में फ्लोर पर आयेंगी। कंगना रनौत का जन्मदिन मार्च महीने में आता हैं, इसलिए यह फिल्म भी मार्च में फ्लोर पर आ जायेगी।
यह खबर भी पढ़े : पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा आती हैं नींद, वजह जानकर हिल जाएगा आपका सिर
कंगना की फिल्म 'तेजस' देशभक्ति फिल्म है। वह इसमें पायलट की भूमिका में हैं। रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म के डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3dRuIsF
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments