Responsive Ad

अनुपम खेर ने हिमा दास को बताया अपना हीरो, ट्वीट कर कही ये बात...

नई दिल्ली। ‘धिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर भारत की 21 वर्षीय अनुभवी स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास को हाल ही में असम का असम सरकार ने पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त किया है। हिमा की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी खुशी जाहिर की है। अनुपम खेर ने हिमा दास की दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- "मेरी हीरो हिमा दास है। भारतीय एथलीट। अब डीएसपी। मैं उन्हें सलाम करता हूं। इसे कहते हैं साहस का प्रतीक !! चलो! आप सब लोग भी इस 21 साल की भारत की बेटी को सैल्यूट करो। जय हिन्द!!"

ये खबर भी पढ़ें : पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा आती हैं नींद, वजह जानकर हिल जाएगा आपका सिर

हिमा दास की इस उपलब्धि पर अनुपम खेर के अलावा परेश रावल और सोनाक्षी सिन्हा समेत मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने खुशी व्यक्त की है।

फिलहाल हिमा दास एनआईएस पटियाला में अभ्यास कर रही हैं और उसकी नजरें तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर है। वह देश सेवा के साथ-साथ अपना एथलेटिक्स करियर जारी रखेगी।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3dS7HWs
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments