Responsive Ad

स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हुई नोरा फतेही, बोलीं- एक कमरे में 8-9 लड़कियों के साथ.. देखें VIDEO

नई दिल्ली। मॉडल और डांसर नोरा फतेही ने हाल ही में दुबई के मशहूर यूट्यूबर अनस बुखाश को एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बातचीत की हैं। यही नहीं, किस तरह से भारत में आकर उनके लिए चीजें एकदम विपरीत मिलीं और उनका पासपोर्ट तक खो गया। यही नहीं इंटरव्यू के दौरान नोरा फतेही के आंसू भी छलक पड़े। 

नोरा फतेही ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे भारत पहुंचते ही मुझे लिमोजीन गाड़ी लेने आएगी, मुझे एक सुइट मिलेगा और मैं शानदार तरीके से ऑडिशन के लिए जाऊंगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके बाद चौंका देने वाली घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया।'

ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत गुफा, इसके सामने 5 स्टार होटल भी पड़ते है फीके

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि भारत आने पर उन्हें एक कमरे में 8-9 लड़कियों के साथ रहना पड़ा और वह बहुत ही शातिर थीं। यही नहीं, मेरा पासपोर्ट भी चुरा लिया गया था। इस सबके बावजूद मैं वापस नहीं जाना चाहती थी। उन्होंने कहा, 'अगर कोई मुझे पहले बता देता कि तुम्हें बुरे लोग मिलेंगे, वो तुम्हारा पासपोर्ट चुरा लेंगे, तुम्हें वापस तुम्हारे देश भेज दिया जाएगा, तुम वापस कनाडा जाओगी और लोग तुम पर हंसेंगे।  तुम विकसित देश से विकासशील देश कैसे जा सकती हो? तुम भारत वापस जा रही है, तुम जंग लड़ने जा रही हो, भाषा सीखोगी, और उन लोगों से मिलोगी जो तुम्हारे मुंह पर हंसेंगे।'

उन्होंने आगे बताया कि यही नहीं, ऑडिशन के दौरान लोग उनके मुंह पर ही उनका मजाक बनाया करते थे। इस बात पर उन्हें गुस्सा भी आया करता था कि कम से कम वह मेरे जाने का इंतजार तो कर लेते। इस तरह उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर इस वीडियो में विस्तार से बात की है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3aT2lZc
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments